organic ad

पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर वसीम जाफर चुनें गये उत्तराखंड के कोच

पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर  वसीम जाफर चुनें गये उत्तराखंड  के कोच

electronics

पूर्भावरत में प्रथम श्रेणी क्रिकेट के सचिन तेंदुलकर कहे जाने वाले पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर उत्तराखंड की सीनियर पुरुष टीम के मुख्य कोच चुन लिए गए हैं। दाएं हाथ के पूर्व बल्लेबाज वसीम जाफर अपनी मजबूत बल्लेबाजी की तकनीक के लिए जाने जाते हैं। उम्मीद है कि उन्हें मुख्य कोच बनाए जाने से सीनियर टीम के खिलाड़ी तकनीकी रूप से मजबूत बनेंगे। 
सीनियर महिला टीम के मुख्य कोच की जिम्मेदारी संजय कुमार पाडे को सौंपी गई है। वहीं, अनाघा देशपाडे को अंडर-16 व 19 महिला टीम का हेड कोच बनाया गया है। इस तरह क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड (सीएयू) ने आगामी घरेलू सत्र की तैयारियों की ओर कदम बढ़ाते हुए कोच के साथ सीनियर टीमों के लिए सपोर्टिंग स्टाफ भी चयनित कर लिया है। सीएयू के सचिव महिम वर्मा ने बताया कि कोच, फिजियो व ट्रेनर का चयन कर लिया गया है। सभी का चयन टेलीफोन पर इंटरव्यू के माध्यम से किया गया है। इसमें सीएयू के अध्यक्ष जोत सिंह गुनसोला के अलावा प्लेयर्स एसोसिएशन मेन से ज्ञानेंद्र पाडे और प्लेयर्स एसोसिएशन वीमेन से निष्ठा फरासी शामिल रहीं। वहीं, सचिव ने बताया कि अंडर-19 पुरुष समेत अन्य टीमों के कोच और सपोर्टिग स्टाफ को रिटेन किया जाना है। जल्द ही उनके रिटेनिंग लेटर जारी कर दिए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *