विश्व संकट के गम्भीर दौर से गुजर रहा है , कोरोना ने पूरी मानव जाति को संकट में डाला ,कोरोना वर्ल्ड वार 2 से भी अधिक विनाशकारी , कोरोना के सम्बंध में निश्चित हो जाने की सोच सही नही है , इसके प्रति हर भारतीय को सजग रहने की जरूरत है , मैं 130 करोड़ देश वासियों से कुछ मांगने आया हो , मुझे आपके आने वाले कुछ सप्ताह चाहिए , अभी तक विज्ञान कोरोना महामारी से बचने के लिए कोई वैक्सीन नही बना पाया है , कोरोना पर अध्ययन से ये ज्ञात हुआ कोरोना की स्तिथि कुछ देशों में कुछ ही समय मे बहुत तेजी से बढ़ी है , भारत जैसे 130 करोड़ वाली आबादी वाले देश के सामने कोरोना का ये संकट सामान्य बात नही है , बड़े विकसित देशों में जो प्रभाव देखा जा रहा है ,भारत पर इसका प्रभाव नही पड़ेगा ये मानना गलत है ।
हमे ये संकल्प लेना होगा हम स्वयं संक्रमित होने से बचेंगे और दूसरों को भी संक्रमित होने से बचाएंगे ,
संयम – भीड़ से बचना , घर से बाहर निकलने से बचना ।
हमारा संकल्प व संयम इस महामारी से बचने के लिए बड़ी भूमिका निभाने वाला है।
सरकारी सेवा , मीडियाकर्मी ओर जनप्रतिनिधियों की सक्रियता तो आवश्यक है पर समाज के बाकी लोगो को भीड़भाड़ से खुद को अलग कर लेना चाहिए ।
हमारे परिवारों में 65 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्ति घर से नही निकले
22 मार्च को जनता कर्फ्यू की अपील
पीएम मोदी की जनता से अपील 22 मार्च को जनता कर्फ्यू की अपील
*प्रधानमंत्री का राष्ट्र के नाम सम्बोधन*