- प्रसिद्ध अभिनेत्री पुष्पा छोरी गीत की अभिनेत्री स्वर्गीय रीना रावत के सदमे से अभी ठीक ढंग से उबर नहीं पाए थे तब तक अचानक दुखद खबर आई प्रसिद्ध अभिनेता और पुष्पा छोरी गीत के अभिनेता जयपाल सिंह नेगी का आकस्मिक निधन हो गया
- उत्तराखंड कला जगत के लिए अपूरणीय क्षति
- गढ़ रत्न नरेंद्र सिंह नेगी पद्म श्री जागर सम्राट प्रीतम भरतवाण मीना राणा अनुराधा निराला किशन बीना बोरा किशन महिपाल रजनीकांत सेमवाल संगीता ढौंडियाल सहाब सिंह रमोला धूम सिंह रावत सौरव मैठाणी ने जयपाल सिंह नेगी के निधन को उत्तराखंड संस्कृति के लिए अपूरणीय क्षति बताया
- प्रसिद्ध अभिनेता बलदेव राणा बलराज नेगी अशोक चौहान अब्बू रावत पन्नू गुसाईं गीता नेगी उनियाल मिनी उनियाल ने अपनी शोक संवेदना व्यक्त की
उत्तराखंड के लोगों के बहुत ही बहुत ही दुखद समाचार है. पुष्पा छोरी पौड़ीखाळ की जैसे उत्तराखंड के कई सुपरहिट गीतों में अपने अभिनय से चार चाँद लगाने वाले उत्तराखंड के सुपरस्टार अभिनेता जयपाल नेगी के आकस्मिक निधन की खबर आ रही है. अभी अभी सोशल मीडिया से मिली जानकारी के मुताबिक उत्तराखण्ड के जाने माने फिल्म व रंग मंच के कलाकार जयपाल नेगी का आज सुबह निधन हो गया है. वे पिछले कुछ समय से अस्वस्थ चल रहे थे. जयपाल नेगी के निधन की खबर उनके तमाम साथी कलाकारों द्वारा सोशल मीडिया पर दी गई है. जयपाल नेगी पिछले कई सालों से उत्तराखण्ड फिल्म एवं नाट्य संस्थान से लगातार जुड़े हुए थे. अभी दो महीने पहले ही उत्तराखंड एक उन्दा कलाकारा पुष्पा छोरी फेम रीना रावत का भी बीते 12 मार्च को 38 वर्ष की उम्र में निधन हो गया था. बतादें कि सुपरहिट गढ़वाली वीडियो सॉंग “पुष्पा छोरी पौड़ी खाल की, लगदी छै तु बड़ी कमाल की” में सुप्रसिद्ध अभिनेत्री रीना रावत के साथ जिस कलाकार ने एक्टिंग की है वे जयपाल नेगी ही थे. उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत से इस तरह छोटी उम्र में एक के बाद एक युवा कलाकारों का जाना बहुत बड़ी क्षति है. पन्नू गुसाईं, बिशन हराला, मन्नू भाई जौनपुरी सहित उनके तमाम साथी कलाकारों ने उनके आकस्मिक निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया है.
वे अपने परिवार के साथ बुराड़ी, दिल्ली में रहते थे. बताया गया है कि उनको किडनी की समस्या थी. जिसके चलते उनका आज सुबह करीब 6 बजे दिल्ली के एक अस्पताल में निधन हो गया.