तमाम गड़बड़ी यों के बाद कितना रहा निकाय चुनाव में मतदान प्रतिशत

देखें, निर्वाचन आयोग की ओर से जारी निकायों का मतदान प्रतिशत

electronics

देहरादून। राज्य निर्वाचन आयोग ने गुरुवार 23 जनवरी को नगर निकाय चुनाव का फाइनल मतदान प्रतिशत जारी कर दिया। कुल 65.41 प्रतिशत मतदान हुआ है।

कुल 3029028 मतदाताओं में से 1981200 मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया।

शुक्रवार की दोपहर जारी आंकड़ों में 11 नगर निगम,43 नगर पालिका व 46 नगर पंचायत में हुए मतदान की तस्वीर साफ की गई है।

देखें कुल मतदान के आंकड़े