जिला पंचायत अध्यक्ष अमरदेई शाह ने किया आपदा ग्रस्त गाँवो का दौंरा
रामरतन सिह/जखोली-रूद्रप्रयाग की जिला पंचायत अध्यक्ष अमरदेई शाह हर समय जनता के दुख दरिद्र को जानने के लिए हर क्षण जनता के बीच मे उपस्थिति दर्ज कर रही।बता दे कि जिला पंचायत अध्यक्ष द्वारा सोमवार को आपदा प्रवाहित क्षेत्र,रामपुर, शेरसी,फाटा, बड़ासू,खाट, खुमेरा,देबीधार,सेमी भैंसारी आदि गाँवो का दौंरा कर आपदा से हुए नुकसान का जायजा लिया।साथ ही जिला पंचायत अध्यक्ष ने राष्ट्रीय राज मार्ग के अधिशासी अभियंता को राष्ट्रीय राज मार्ग मे सुधार लाने के भी निर्देश दिये है,तथा उपजिलाधिकारी अधिकारी ऊखीमठ कोआपदा प्रभावित परिवारों. का आकलन कर उचित मुआवजा देने के भी आदेश दिये।भ्रमण के दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष ने आपदा प्रभावित लोगो को. हर संभव मदद देने का भी आश्वासन दिया है।उन्होंने सेमी, भैसारी ग्राम पंचायत को अन्यत्र विस्थापित करने. हेतु माननीय मुख्यमंत्री से वार्ता की जायेगी।इस मौके पर ऊखीमठ के ब्लाक प्रमुख स्वेता पाण्डेय, जिला पंचायत सदस्य बबिता सजवाणकनिष्ठ प्रमुख कविता नौटियाल, फाटा के क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रवीन सेमवाल, प्रधान खुमेरा अनिता देबी,भाजपा कार्यकर्ता जगत रमोला सहित कई.गणमान्य ब्यक्ति मौजूद थे।