जानिए पौड़ी विधायक मुकेश कोली किस वजह से हुए होम क्वॉरेंटाइन
(कुलदीप सिंह बिष्ट, पौड़ी)
पौड़ी-जनपद पौड़ी में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है,जिसकी मार अब जनप्रतिनिधियों में भी पड़नी शुरू हो गयी है,आज पौड़ी विधायक मुकेश कोली ने खुद को होम क्वॉरेंटाइन दिया है, विधायक पौड़ी मुकेश कोली के गनर की धर्मपत्नी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जिसको देखते हुए विधायक पौड़ी मुकेश कोली ने खुद को होम क्वॉरेंटाइन कर दिया है, इसके साथ ही विधायक ने उनसे पिछले दिनों मिले लोगों से भी अपील की है कि वे सभी अपना कोविड-19 टेस्ट अवश्य करा लें और फ़िलहाल बहार जाने से बचें । आपको बताते चलें की विधायक के गनर की धर्मपत्नी उनके साथ ही रहती है जिसको देखते हुए विधायक ने खुद को होम क्वॉरेंटाइन कर दिया है इसके साथ ही विधायक पौड़ी का निजी स्टाफ भी होम क्वॉरेंटाइन हो गया है।