श्रीनगर :चार धाम यात्रा सुरु होने के साथ साथ प्रदेश में यात्रियों द्वारा हुड़दंग मचाने की घटनाये भी सामने आने लगी है ताजा मामला संगम नगरी देवप्रयाग का है यहां सैनिक होटल के समीप कुछ यात्री आपस मे ही भीड़ गए इनके बीच विवाद इतना बढ़ा की इनके बीच जमकर लात घुसे ओर लाठियां भी चली तभी इस घटना का किसी दूसरे व्यक्ति ने वीडियो बना दिया अब ये वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वाइरल हो रहा है देवप्रयाग पुलिस से जब इस पूरी घटना के बारे में पूछा तो उन्होंने बताया कि इस घटना के सम्बध्द में अभी तक उनके पास कोई शिकायत नही आई है शिकायत आएगी तो मामले में जांच की जाएगी।वही ये दूसरी घटना है जब देवप्रयाग में बाहर से यात्री किसी विवाद में में शामिल रहे हो गुरुवार को देवप्रयाग में 4 लोगो को नकली नोटो के साथ भी पकड़ा गया था जिसमे दिल्ली पुलिस का भी एक जवान शामिल था।