घौर की पछयाण नौनी कु नौ’’ कार्यक्र का डॉ. धन सिंह रावत ने किया शुभारंभ-
(कुलदीप सिंह बिष्ट, पौड़ी)
पौड़ी -प्रदेश के उच्च शिक्षा व सहकारिता मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने बेटियो को विशेष पहचान दिलाने के लिये पौड़ी जिले के खिर्सू क्षेत्र में पहुंचकर बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना के तहत ‘‘घौर की पछयाण नौनी कु नौ’’ कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया, इस कार्यक्रम के जरिये बेटियों को विशेष पहचान दिलाने के लिये बुदेशु गांव के घरों मंे रह रही बेटियों के नाम की नेम प्लेट लगाई गयी जिससे इन घरों को बेटियों के नाम से ही जाना जायेगा ये कार्यक्रम महिला शक्ति एंव बाल विकास विभाग पौड़ी की ओर से चलाया जा रहा है जिस पर उच्च शिक्षा मंत्री ने शिरकत कर ग्रामसभा बुदेशु को बेटी बचाओं बेटी पढ़ावों योजना के तहत गोद लिया है जिला प्रशासन की प्रशंसा इस तरह के कार्यक्रम चलाने के लिये की और महिलाओं और बालिकाओं को और अधिक सशक्त बनाये जाने पर जोर दिया उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने बताया कि वर्ष 2011 की जनगणना में बालक-बालिका के लिंगानुपात में आये भारी अन्तर को देखते हुए ही भारत सरकार द्वारा वर्ष 2015 से बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान को शुरू किया गया था उन्होंने बताया कि बेटियों को लेकर समाज का नजरिया बदला है इसलिये उत्तराखंड 43 प्रतिशत बालिकाएं स्नातक करती हैंै जबकि उत्तराखंड के सभी उच्च शिक्षण संस्थानों में लगभग 82 प्रतिशत बालिकांए तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में भी अध्ययनरत हैं धन सिंह रावत ने बताया कि महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिये भी सरकार विभिन्न योजनायें चला रही है