देहरादून. कोरोना वायरस को लेकर उत्तराखंड सरकार ने बड़ा एलान किया है. अब राज्य में 8वीं तक कोई गृह परीक्षा नहीं होगी. उत्तराखंड के सभी स्कूलों में अर्धवार्षिक और मासिक परीक्षा के आधार पर आठवीं तक के बच्चों को प्रोन्नत किया जाएगा. सचिव विद्यालयी शिक्षा मीनाक्षी सुंदरम ने जारी पत्र में यह आदेश दिया है.
आदेश में प्राइवेट स्कूल संचालकों को भी सख्ती से नियम पालन कराने के आदेश दिए गए हैं. प्राइवेट स्कूल संचालकों को टीचरों को जबरन स्कूल बुलाने को लेकर भी जारी किए विस्तृत दिशा निर्देश दिए गये हैं.
कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते अनेक उपाय कर रही है और शिक्षा सचिव उत्तराखंड ने यह सख्त आदेश भी कारोना से बचाव के लिए जारी किए हैं.