कोरोना से हाहाकार आज भी मामले 500 से पार मौत का आंकड़ा भी बरकरार-देखें पूरी खबर
देहरादून. उत्तराखंड में आज भी कोरोना के मामलों में कोई कमी नहीं आई है. राज्य में इन दिनों रोज 500 के पार मरीजों के मिलने का सिलसिला जारी है. आज भी उत्तराखंड में 592 नए केस सामने आए हैं. आज के आंकड़े के साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 19827 हो गई है, जबकि 13608 लोग कोरोना से स्वस्थ्य हो चुके हैं.
राज्य में 269 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है. राज्य में अब एक्टिव केसों की संख्या 5887 हो गई है. आज राज्य में सर्वाधिक कोरोना पोजिटिव मामले देहरादून 149, हरिद्वार 139, नैनीताल 99, ऊधमसिंह नगर 58, टिहरी 52, उत्तरकाशी 41, पौड़ी 13, अल्मोड़ा 10, पिथौरागढ़ व बागेश्वर से 6-6 मामले सामने आए हैं. चंपावत के 13 लोगों, रूद्रप्रयाग-7 लोगों की रिपोर्ट भी पोजिटिव आई है.