शासन आदेश |
देश और दुनिया में जहां एक तरफ कोरोना वायरस से दहशत फैली हुई है वही दूसरी ओर उत्तराखंड में कोरोना वायरस को लेकर सतर्कता बढ़ती जा रही है. उत्तराखंड में कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए सभी स्कूल 31 मार्च तक बंद करने के निर्देश दिए गए हैं. सचिव विद्यालय शिक्षा आर मीनाक्षी सुंदरम ने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा कि उत्तराखंड की सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों को 31 मार्च तक के लिए बंद करने के निर्देश दिए गए हैं हालांकि स्कूलों में चल रही बोर्ड परीक्षा निरंतर चलती रहेगी.
गुरुवार देर शाम सचिव विद्यालयी शिक्षा आर मीनाक्षी सुंदरम द्वारा जारी आदेश में लिखा गया है कि पूरे दुनिया में क्रोना वायरस आपदा के रूप में फायदा है जिस वजह से राज्य सरकार द्वारा प्री प्राइमरी प्राइमरी उच्च प्राथमिक हाई स्कूल और इंटरमीडिएट स्तर तक की सभी स्कूलों को बंद करने के आदेश दिए गए हैं इस स्थिति में सिर्फ ऐसे स्कूल खुले रहेंगे जहां बोर्ड एग्जाम चल रहे हैं ऐसे परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र में रहने की छूट रहेगी.