organic ad

कोरोना को आज की सबसे बडी खुशखबरी -देखिए पूरी खबर

उत्तराखंड के लिए एक खुशखबरी है। उत्तराखंड में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 4 से घटकर 3 हो गई है। देहरादून में भर्ती दो आईएसएस अफसरों में से एक अफसर की पहली रिपोर्ट नेगेटिव आई है।

electronics

    फाइल फोटो-दून चिकित्सालय

    •    यह सुकून भरी खबर तब है, जबकि देश में और जगह कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है।

    •  अस्पताल प्रशासन के एक अधिकारी ने बताया कि इन आईएफएस अफसर ने डॉक्टरों के निर्देशों का सही से पालन किया, दवाई ठीक टाइम पर खाई और साफ सफाई का अधिक ध्यान रखा गया। यही कारण है कि इनके स्वास्थ्य में तेजी से सुधार आया और अब इनकी एक जांच मे कोरोना संक्रमण नेगेटिव आ गया है। दो जांच अभी बाकी है।
    •  गौरतलब है कि इन मरीजों की देखभाल श्वास एवं छाती रोग विशेषज्ञ डॉ अनुराग अग्रवाल तथा डॉ रणजीत सिंह कर रहे हैं।
    • कीइस राहत भरी खबर से कोरोना मरीजों की देखभाल में जुटे डॉक्टरों और नर्सों में भी खुशी की लहर है।
    • अ आई एफ एस अफसर को कुछ दिन और सघन देखभाल में रखा जाएगा।

    • आईठीक होने के बाद यह अफसर लोगों से मिल सकते है लेकिन फिर भी इन्हें घर में लाॅकडाउन मे रहना पड़ेगा, क्योंकि खुले में जाने से इन्हें दोबारा संक्रमण हो सकता है।कृपया यह न सोचिए की कोरोना हो भी गया

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *