(कुलदीप सिंह बिष्ट, पौड़ी)
पौड़ी-कोरोना संक्रमण का असर आम जन से लेकर खास लोगों तक हुआ है, इस संक्रमण का असर अब धीरे-धीरे शादी विवाह में भी दिखने लगा है, आमतौर पर शादियों में अच्छी खासी रौनक देखने को मिलती थी, मगर इस संक्रमण के डर के कारण और सरकार की खास दिशा निर्देशों के बाद शादी पार्टियों की रौनक खट्टी सी हो गई है, मामला पौड़ी जिले के थलीसैंण ब्लॉक का है जहां पर रहने वाला भारत का विवाह 14/15 अप्रैल को होना सुनिश्चित हुआ था भारत चंडीगढ़ में एक निजी कंपनी में कार्यरत है मगर भारत लोक डॉन होने के कारण चंडीगढ़ में ही फस गया। जिसके कारण भारत का विवाह उस समय संभव नहीं हो पाया। मगर आज सभी विधि विधान के साथ उनका विवाह सरिता के साथ संपन्न हो गया, मात्र औपचारिक सगे संबंधियों के बीच भारत और सरिता एक दूसरे के साथ जन्मों के बंधन में बन्ध गए। भारत की ओर से 11 बराती सरिता के गांव कुचोली पहुंचे थे जहां पर भी मात्र 10 सगे संबंधियों के बीच सरिता को विदा किया गया। भारत ने बताया कि जब विवाह अप्रैल में होना था तब सभी को निमंत्रण पत्र भेजा जा चुका था,मगर लॉक डाउन की वजह से समय विवाह संपन्न नहीं हो पाया और जब विवाह संपन्न हुआ तो सरकार सख्त दिशा निर्देशों के बाद मात्र कुछ लोग ही विवाह का हिस्सा बन पाए। भारत के रिश्तेदार सते सिंह रावत बताते हैं कि बस कुछ खास सगे संबंधियों के बीच सभी विधि विधानों के साथ विवाह संपन्न कराया गया। विवाह की खास बात ये रही कि विवाह में सोशल डिटेनसिंग ओर मास्क पहनने पर विशेष ध्यान दिया गया। इसके साथ ही दोनो ने एक पौधा भी लगाया और कोरोना संक्रमण से बचने के सरकार द्वारा दिये गए दिशा-निर्देश का पालन करने की अपील भी सभी लोगो से की। इतना तय है कि कोरोना संक्रमण ने आम और खास को एक समान नजरिया रखने का संदेश दे दिया है अब देखना होगा आने वाले समय में इंसान किस तरह से इस सामंजस्य को बनाए रख पाता है।