कोटद्वार में अतिक्रमण हटाने को लेकर नगर आयुक्त, उपजिलाधिकारी सीओ का संयुक्त निरीक्षण
(मनोज नोडियाल)
कोटद्वार शहर में हाई कोर्ट के कड़े दिशा निर्देश पर अतिक्रमण हटाने की कठोर कार्रवाई पर सोमवार को उप जिलाधिकारी योगेश मेहता नगर आयुक्त पीएल शाह और सीओ जोशी द्वारा संयुक्त रूप से अतिक्रमण का मुआयना कर अतिक्रमणकारियों को स्वयं अपने अतिक्रमण को ध्वस्त करने को कहा। वहीं कुछ व्यवसायियों और अतिक्रमण किए भवन मालिकों द्वारा स्वयं अतिक्रमण को ध्वस्त करने की प्रक्रिया भी जारी हो गई है हाईकोर्ट के सख्त दिशा निर्देश के बाद पहली बार कोटद्वार में अतिक्रमणकारियों में भय भी देखने को मिला है। अधिकांश व्यवसायी खुद अपने अतिक्रमण को ध्वस्त करने में जुटे हैं। सोमवार को निरीक्षण के दौरान कुछ व्यवसायियों द्वारा और अधिक समय की मांग की। उपजिलाधिकारी, नगर आयुक्त और सीओ द्वारा हाईकोर्ट के आदेश का हवाला देकर स्वयं अतिक्रमण हटाने को कहा अन्यथा कोर्ट के निर्देश पर अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया में जुर्माना वसूलने की बात बताई। बताते चलें कि कोटद्वार में 137 स्थानों का चयन अतिक्रमण की जद में है। यह अतिक्रमण लाल बत्ती चौराहे से लेकर टाटा कमर्शियल तक चिन्हित है। इसमें कयी जनप्रतिनिधि और प्रभावशाली व्यवसाई भी शामिल हैं। बताते चलें कि इसी अतिक्रमण की जद में पूर्व मंत्री और मेयर का अतिक्रमण भी आता है।