: गंगा रिसॉर्ट मुनि की रेती में चल रहे सात दिवसीय ऋषिकेश अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के द्वितीय दिवस का शुभारंभ परमार्थ निकेतन की साध्वी भगवती एवं फेस्टिवल की संयोजिका साध्वी तेजस्वी गिरी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम के शुभारंभ पर गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के द्वारा भजन संगीत से प्रारम्भ किया गया जिसमें भजन गायक डॉ ओमप्रकाश सहित संगीतज्ञ अशोक यादव तबले पर उनके साथ दिनेश अन्य साथी श्रद्धा श्रीवास्तव कीर्तिकैय मिश्रा, विशेश्वर मानव प्रभाकर पांडे शामिल थे।इस अवसर पर मुख्य भजन गायक ओमप्रकाश तेजरा द्वारा वैदिक मंत्रों में गुरु प्रार्थना तथा गुरु वंदना प्रस्तुत कर किया तथा संस्कृत में मंत्रोच्चारण व प्रार्थना की गई।उनके इन दिव्य स्वरों से आनंदित होकर सभी विदेशी व स्थानीय दर्शक झूमते नजर आए तत्पश्चात उन्होंने विभिन्न रागों राग यमन राग भैरवी राग भोपाली में 108 बार गायत्री मंत्रों का दिव्य उच्चारण किया जिसमें सभी उपस्थित दर्शकों को आध्यात्मिक चेतना एवं मानसिक शांति का अनुभव हुआ।इस मौके पर समाज सेवी डॉ राजे नेगी ने बताया कि *कल दोपहर में फ़िल्म फेस्टीवल में गढ़वाली फीचर फिल्म कन्यादान प्रदर्शित की जाएगी* फ़िल्म के मुख्य कलाकार भी इस अवसर पर उपस्तिथ रहेंगे।उन्होंने क्षेत्रवासियों से गढ़वाली फ़िल्म देखने आने हेतु अपील भी की।इस अवसर पर फेस्टिवल के प्रबंधक विशाल बहल, उत्तम सिंह असवाल, अंजलि लखेरा,निधि जोशी,कोमल जायसवाल,पारस बहल, समाजसेवी कमल सिंह राणा,पंकज जोशी डॉ रीता वत्स, विनीत जैन,डॉआशुतोष कुड़ियाल,सरदार हरिचरण सिंह,दिशा ठण्डन उपस्तिथि थे।
ऋषिकेश में चल रहा अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव -देखिऐ हर अपडेट
फिल्म महोत्सव की एक झलक