उत्तराखंड से बाहर फंसे राज्य के लोगों को वापस लाने के लिए सीएम रावत ने की रेल मंत्री से 12स्पेशल ट्रेन चलाने की मांग-देखें पूरी खबर




electronics
फाइल फोटो रेल मंत्री पीयूष गोयल सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत उत्तराखंड(पूर्व में ली गई तस्वीर)


 देहरादूनसे – उत्तराखंड से बहार फंसे राज्य के लोगों को वापस लाने के लिए मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने रेल मंत्री  पीयूष गोयल से विभिन्न मार्गो पर 12 स्पेशल ट्रेन चलाने का अनुरोध किया है। इनमें दिल्ली से देहरादून, दिल्ली से हल्द्वानी, चंडीगढ़ से देहरादून, लखनऊ से देहरादून, लखनऊ से हल्द्वानी, जयपुर से देहरादून, जयपुर से हल्द्वानी, मुम्बई से देहरादून, मुम्बई से हल्द्वानी, भोपाल से देहरादून, बैंगलोर से देहरादून और अहमदाबाद से देहरादून के लिए अनुरोध किया गया है। राज्य से बाहर फंसे उत्तराखंड के लोगों को वापस राज्य में लाये जाने के संबंध में बैठक के बाद मुख्यमंत्री ने रेल मंत्री से बात कर यह अनुरोध किया है। 

मुख्यमंत्री के अनुरोध पर रेल मंत्री द्वारा अवगत कराया गया कि लम्बी दूरी की ट्रेनों की अनुमति दे दी जाएगी जबकि कम दूरी की ट्रेनों के लिए गृह मंत्रालय से अनुमति की आवश्यकता होगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली, चंडीगढ़ में बङी संख्या में उत्तराखंड के लोग हैं जो राज्य में आना चाहते हैं। इसलिए इन स्टेशनों से भी ट्रेन चल सकें, इस बारे में वे केंद्रीय गृह मंत्री जी से अनुरोध करेंगे। 

ये भी पढ़ें:  सीएम धामी ने भीमताल बस दुर्घटना में मृतकों के परिजनों को 10 लाख रुपए की घोषणा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *