देहरादून
उत्तराखंड शासन ने 8 आईएएस और 5 PCS अधिकारियों के किये तबादले।
आईएएस नीरज खैरवाल को अपर सचिव मुख्यमंत्री, ऊर्जा MD
उत्तराखंड शासन ने 8 आईएएस और 5 PCS अधिकारियों के किये तबादले।
आईएएस नीरज खैरवाल को अपर सचिव मुख्यमंत्री, ऊर्जा MD
आईएएस रंजना डीएम ऊधमसिंह नगर।
आईएएस विनीत कुमार को डीएम बागेश्वर।
आईएएस सोनिका से अपर सचिव नागरिक उड्डयन एवं कार्यकारी अधिकारी UCADA हटाकर आईएएस आशीष चौहान को दिया गया।
आईएएस मयूर दीक्षित को डीएम उत्तरकाशी बनाया गया।
आईएएस नरेंद्र सिंह भंडारी को सीडीओ नैनीताल।
आईएएस हिमांशु खुराना को सीडीओ ऊधमसिंह नगर।
PCS
पीसीएस आशीष भटगई सीडीओ पौड़ी।
नरेंद्र चंद्र दुर्गापाल को डिप्टी कलेक्टर ऊधमसिंह नगर।
कुसुम चौहान को सिटी मजिस्ट्रेट देहरादून की जिम्मेदारी।
सुंदर लाल सेमवाल को सचिव टिहरी प्राधिकरण।
अभय प्रताप को डिप्टी कलेक्टर पिथौरागढ़।