स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किया गया हेल्थ बुलेटिन |
आज फिर से हेल्थ बुलेटिन दोपहर 3 बजे के अनुसार उत्तराखण्ड में 53 कोरोना संक्रमित मिले। जिसके बाद उत्तराखण्ड में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 298 हो गई।
आज 53 कोरोना संक्रमितों की हुई पुष्टि
नैनीताल – 32
अल्मोड़ा – 05
चमोली – 03
देहरादून – 07
चम्पावत – 01
पौड़ी – 01
टिहरी – 03,
उधमसिंग नगर – 01
व्यक्ति में हुई कोरोना संक्रमित की पुष्टि हुई।
मृत्यु-
देहरादून की एक गर्भवती महिला जिसकी मृत्यु 02 दिन पूर्व हो गई थी। अब उसकी रिपोर्ट भी कोरोना संक्रमित आई है।
महिला देहरादून के दून महिला अस्पताल में भर्ती थी। जहां महिला को महंत इंद्रेश अस्पताल से रेफर किया गया था।
मौत का आंकड़ा 03-
गर्भवती महिला से पूर्व भी 2 कोरोना संक्रमितों की ऋषिकेश AIIMS में मृत्यु हो चुकी है। जिनको अन्य बीमारी भी थी। जिसके उपचार के लिए वह दोनों ही एम्स में भर्ती थे।
उत्तराखण्ड के सभी 13 जिले अब कोरोना संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं।
????गढ़वाल……..
देहरादून में 69
हरिद्वार में 14
पौड़ी गढ़वाल में 07
उत्तरकाशी में 10
चमोली में 04
टिहरी गढ़वाल मसंख्या 09
रुद्रप्रयाग 03
कुमाऊँ-
नैनीताल में 117
उधमसिंहनगर में 35
अल्मोड़ा में 12
बागेश्वर में 06
पिथौरागढ़ में 02
चंपावत में 08