उत्तराखंड में आज अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गई और 15 घायल हो गए। ऋषिकेश-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर आज तीनधारा के पास एक जीप और ट्रक की आपस में टक्कर होने से जीप में सवार दो लोगों की मौत हो गई, जबकि चार अन्य घायल हो गए। घायलों को एम्बुलेंस सेवा 108 से नजदीक के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। उधर, जनपद पौड़ी में भी आज तीन अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में 11 लोग घायल हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार, आज सुबह चौबट्टाखाल तहसील के गांव किलबास से एक निजी वाहन में चार लोग सवार होकर दिल्ली की ओर जा रहे थे। सुबह लगभग नौ बजे सतपुली गुमखाल के बीच बैरगाँव के पुल पर उनका वाहन अनियंत्रित होकर लगभग पचास मीटर गहरे गधेरे में जा गिरा। ग्रामीणों द्वारा उन्हें सड़क मार्ग पर पहुंचाया गया। फिर 108 सेवा की मदद से घायलों को कोटद्वार बेस अस्पताल भेजा गया। दूसरी घटना इसी मोटर मार्ग पर बैरगांव से लगभग दो सौ मीटर आगे गहड़ गांव के निकट हुई। यहां एक निजी वाहन लगभग पचास मीटर नीचे खेत में जा गिरा, जिसमें सवार चार लोग घायल हो गए। ये लोग कपोलस्यूं पट्टी के बल्ली गांव से कोटद्वार होते हुए देहरादून आ रहे थे। सूचना मिलने पर ग्रामीणों और पुलिस द्वारा घायलों को मुख्य सड़क मार्ग पर पहुंचाया गया। वहीं एक अन्य दुर्घटना में कोटद्वार दुगड्डा के बीच ऐता गांव के निकट एक स्कूटी दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिसमें सवार दंपती, बच्चे सहित घायल हो गये। 108 सेवा की सहायता से इन्हें कोटद्वार स्थित बेस अस्पताल भेजा गया।