organic ad

उत्तराखंड में आज मिले कुल 72 कोरोना पॉजिटिव तीन रुद्रप्रयाग में 55 नैनीताल में अन्य जिलों में भी मिले पॉजिटिव अब आंकड़ा हु 244

                            
ब्रेकिंग

electronics

ब्रेकिंग

स्वास्थ्य विभाग ने किया हेल्थ बुलेटिन जारी

उत्तराखंड में आज 72 कोरोना पॉजिटिव के केस सामने आए हैं, 

जिसमे से 55 केस नैनीताल के है

बता दें नैनीताल के सभी केस मुंबई से आये प्रवासी में पाजिटिव पाए गए है

उत्तराखण्ड में कोरोना संक्रमितों की संख्या 244 पहुंच गई है

देहरादून में 8 वही रुद्रप्रयाग में 3 कोरोना के मामले सामने आए है

वही 59 स्वस्थ्य हो चुके हैं

  एम्स ऋषिकेश में हुए कोविड19 परीक्षण में 8 लोगों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। इनके बाबत राज्य सरकार की नोडल एजेंसी को रिपोर्ट कर दी गई है।               एम्स के जनसंपर्क अधिकारी हरीश मोहन थपलियाल ने बताया कि इन सभी आठ लोगों की ट्रेवल हिस्ट्री रही है। इनमें छह उत्तराखंड के प्रवासी हैं जबकि दो एम्स के स्टूडेंट्स हैं। सभी लोग 21 मई को ऋषिकेश पहुंचे थे। इनमें घाट चमोली निवासी 7 वर्षीय किशोर, 33 वर्षीय व्यक्ति एवम् 28  साल का उसका एक अन्य साथी हाल में दिल्ली से लौटे थे, इन सभी को घाट, चमोली में कोरंटीन किया गया था, इनका बीती 21 मई को एम्स में कोविड जांच कराई गई थी जो पॉजिटिव आई है। 
इसके अलावा एम्स नर्सिंग की 22 वर्षीया दो छात्राएं जो कि दिल्ली से टैक्सी द्वारा एकसाथ 22 मई को एम्स ऋषिकेश आईग थी, उनकी उसी दिन ओपीडी में कोविड जांच  की गई, जिसमें वह दोनों पॉजिटिव पाई गई हैं।
इनमें से एक छात्रा चूरू, राजस्थान से अपने माता- पिता के साथ दिल्ली तक अाई थी, तथा दिल्ली से वह  दोनों टैक्सी द्वारा साथ में ऋषिकेश आई। राजस्थान तथा दिल्ली में संबंधित अधिकारियों को कांटेक्ट ट्रेसिंग की इत्तला दे दी गई है। टैक्सी चालक की रिपोर्ट भी भेज दी गई है।
 इसके अलावा विस्थापित पशुलोक ऋषिकेश निवासी 24 वर्षीय व 23 वर्षीय दोनों युवक जो बीते 21 मई को मुंबई से लौटे हैं व यहां सीमा डेंटल कॉलेज में कोरंटीन पर थे, 21 मई को की गई इनकी कोविड रिपोर्ट भी पॉजिटिव पाई गई है। 
एक अन्य लक्ष्मणझूला ऋषिकेश निवासी 28 वर्षीय युवक जो 20 मई को गुडग़ांव से ऋषिकेश लौटा है। इसे हरिद्वार रोड स्थित ज्योति स्पेशल सेंटर में कोरंटीन किया गया था, 21 मई को ओपीडी जांच में इनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इन सभी पॉजिटिव मामलों के बाबत राज्य सरकार को अवगत करा दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *