आज शाम को पीएम मोदी करेंगे कोरोना वायरस को लेकर चर्चा-देखिए तमाम राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय खबर

                      फाइल फोटो-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

electronics
  • ➡स्पेन के पीएम की पत्नी का टेस्ट पॉजिटिव, पत्नी का कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव, स्पेन के प्रधानमंत्री हैं पेड्रो सांचेज।

  • ➡अमेरिका- राष्ट्रपति ट्रंप का कोरोना वायरस टेस्ट हुआ, ट्रंप का कोरोना वायरस टेस्ट निगेटिव आया, टेस्ट रिपोर्ट की व्हाइट हाउस ने दी जानकारी।

  • ➡दिल्ली- आज शाम 5 बजे पीएम मोदी चर्चा करेंगे, कोरोना वायरस को लेकर चर्चा करेंगे पीएम, कोरोना पर सार्क देशों से चर्चा करेंगे पीएम
  • चर्चा में इमरान खान नहीं होंगे शामिल 

  • ➡लखनऊ- प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा लेंगे हिस्सा, डॉ.रजनीश दुबे आज सम्मान समारोह में पहुंचेंगे, हिन्दी संस्थान के यशपाल सभागार में कार्यक्रम, 10.30 बजे होगा सम्मान समारोह का आयोजन, राज्य कर्मचारी साहित्य संस्थान का कार्यक्रम, वार्षिक पुरस्कार वितरण,सम्मान समारोह, मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग करेंगे।

  • ➡लखनऊ- चोरी की बाइक के साथ युवक गिरफ्तार, चोरी की बाइक का नम्बर प्लेट बदला था, नंबर प्लेट बदलकर चला रहा था बाइक, बाइक मालिक ने पुलिस को दी सूचना, पुलिस ने युवक को बाइक के साथ पकड़ा, नाका पुलिस ने चोर को बाइक समेत पकड़ा।

  • ➡लखनऊ- बालाजी ग्लास फैक्ट्री में लगी आग, फैक्ट्री में भीषण आग से अफरा-तफरी, दमकल की 15 गाड़ियों ने पाया काबू, काकोरी के अंधे चौकी कसमंडी रोड की घटना।

  • ➡लखनऊ- अखिलेश यादव आज करेंगे प्रेस कॉफ्रेंस, आज समाजवादी पार्टी कार्यालय में पीसी, 12.30 बजे अखिलेश यादव पीसी करेंगे।

  • ➡लखनऊ- सीएम राज्यमंत्रियों के साथ करेंगे बैठक, 3 साल पूरे होने को लेकर बैठक करेंगे, आज सुबह 11 बजे 5 केडी पर होगी बैठक।

  • ➡नागपुर- संघ में चली तबादला एक्सप्रेस, श्री राम जी प्रान्त प्रचारक बनाए गए, कानपुर प्रान्त के प्रचारक बनाए गए, कानपुर प्रान्त के सह प्रांत प्रचारक थे, संजय लखनऊ केन्द्र के प्रभारी बनाए गए, इतिहास संकलन समिति के केन्द्र प्रभारी, कानपुर प्रान्त के प्रचारक रहे संजय, सुनील आंबेकर सह प्रचार प्रमुख बनाए गए, अखिल भारतीय सह प्रचार प्रमुख बनाए गए, प्रशांत जी प्रान्त कार्यवाह बनाए गए, अवध प्रान्त के प्रान्त कार्यवाह थे अनिल मिश्र, रायबरेली वाले संजय जी नियुक्त किए गए, अवध प्रान्त के सह प्रांत कार्यवाह बनाए गए 

  • ➡अम्बेडकरनगर- बदमाशों ने व्यवसायी पर किया हमला, हमले में व्यवसायी समेत पत्नी घायल, बचाव में व्यवसायी ने भी की फायरिंग, पिस्टल से बदमाशों पर की फायरिंग, फायरिंग में एक बदमाश को लगी गोली, दूसरे बदमाश को पकड़कर लोगों ने पीटा, दोनों बदमाशों की हालत गंभीर,ट्रामा रेफर, शहजादपुर कृष्णा नगर कॉलोनी की घटना।

  • ➡आगरा- आगरा में पुलिस का खौफ हुआ खत्म, सोशल मीडिया पर अवैध कारतूसों का प्रदर्शन, हाथों में कारतूस लेकर घूमते हैं युवक, अवैध कारतूसों का प्रदर्शन करते युवक, रंगबाज युवक पुलिस पकड़ से हैं दूर, 4 दिन पुराना बताया जा रहा वायरल वीडियो, न्यू आगरा थाना क्षेत्र का मामला।

  • ➡प्रयागराज- युवक की गला रेतकर निर्मम हत्या, चाकू से गला रेतकर युवक की हत्या, पैसों के विवाद में युवक की हत्या की, दोस्त पर ही युवक की हत्या का आरोप, आरोपी दोस्त हत्या के बाद हुआ फरार, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा, कर्नलगंज क्षेत्र के सादियाबाद की घटना।

  • ➡हरदोई- जिले में फिर हुआ मौसम में बदलाव, बारिश,ओलावृष्टि के बाद मौसम बदला,, बारिश,ओलावृष्टि के बाद कोहरा पड़ा, कोहरा और बर्फीली हवाओं से ठंड बढ़ी, आसमान पर फिर एक बार छाए बादल, बदले मौसम ने किसानों की बढ़ाई चिंता।

  • ➡बांदा- युवती ने युवक पर लगाया रेप का आरोप, पड़ोसी युवक ने युवती को बुलाया था, मौके का फायदा उठाकर किया दुष्कर्म, युवती ने परिजनों को बताई आपबीती, पुलिस ने युवक पर मामला किया दर्ज, पुलिस ने युवक को हिरासत में लिया, शहर कोतवाली इलाके का मामला।

  • ➡भोपाल- राज्यपाल लाल जी टंडन ने लिखी चिट्ठी, आधीरात को सीएम कमलनाथ को चिट्ठी लिखी, चिट्ठी सरकारी आवास श्यामला हिल्स पहुंचाई, इस चिट्ठी में राज्यपाल ने सीएम से कहा, ‘सोमवार को सदन में बहुमत साबित करें’, राज्यपाल की इस चिट्ठी से सियासत गरमाई।

  • ➡बुलंदशहर- सबदलपुर बम्बा के पास बदमाशों से मुठभेड़, 20 हजार के इनामी सचिन को लगी गोली, सचिन के 2 साथियों को पुलिस ने पकड़ा, लूट की वारदात को अंजाम देने निकले थे, बाइक, तमंचा, पिस्टल और कारतूस बरामद, नरसैना क्षेत्र के सबदलपुर बम्बा की घटना।

  • ➡फिरोजाबाद- भारत समाचार की खबर का असर, मक्खनपुर थाने का पुलिसकर्मी सस्पेंड, आयोजित कार्यक्रम में कर रहा था डांस, एसएसपी ने पुलिसकर्मी को किया सस्पेंड, विभागीय कार्रवाई के लिए दी जांच रिपोर्ट, SSP ने एसपी ग्रामीण को दी जांच रिपोर्ट।

  • ➡संभल- युवक ने महिला से रेप की कोशिश की, नशे में घर में घुसकर रेप की कोशिश की, विरोध करने पर महिला को पीटने का आरोप, 2 लोगों पर एफआईआर दर्ज, दोनों फरार, कुढ़फतेहगढ़ थाना क्षेत्र की घटना।

  • ➡वाराणसी- मोटर पार्ट्स की दुकान में लगी आग, आग से लाखों का सामान जलकर राख, दमकल की 6 गाड़ियों ने बुझाई आग, शॉर्ट सर्किट से मोटर पार्ट्स में लगी आग, कैंट क्षेत्र के नदेशर इलाके की घटना।

  • ➡फिरोजाबाद- बाइक सवार युवकों को ट्रक ने मारी टक्कर, बाइक सवार एक की मौत,2 लोग घायल, दोनों को ट्रामा सेंटर किया गया रेफर, लाइनपार क्षेत्र के मीरा चौराहे की घटना।

  • ➡कन्नौज- बारिश,ओलावृष्टि के बाद कोहरे का कहर, जिले में शीतलहर ने मार्च में बढ़ाई ठंड, कई दिनों से हो रही बारिश,ओलावृष्टि, बदले मौसम से किसानों की चिंता बढ़ी।

  • ➡अमेठी- जमीनी विवाद में दो पक्षों में मारपीट, मारपीट में 4 लोग घायल,एक गंभीर, रायबरेली जिला अस्पताल किया रेफर, फुर्सतगंज क्षेत्र के सरवन गांव की घटना।

  • ➡जालौन- घर में गैस सिलेंडर में लगी आग, अज्ञात कारणों के चलते लगी आग, आग लगने से मोहल्ले में मचा हड़कंप, कोटरा के तालाबपुरा मोहल्ले की घटना।

  • ➡संभल- संदिग्ध हालत में युवक झुलसा, पेट्रोल डालकर आग लगाने का आरोप, परिजनों ने अस्पताल में कराया भर्ती, बहजोई के खेतापुर गांव की घटना।

  • ➡गाजियाबाद- यूएसए से लौटे युवक में कोराना का लक्षण, जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती, मोदीनगर इलाके का रहा वाला है युवक।

  • ➡अहमदनगर- कोरोना वायरस के 3 मरीज रेफर किए, 3 संदिग्ध मरीज अस्पताल से फरार।
  • कोरोना वायरस से प्रभावित ईरान में फंसे 234 भारतीयों को वतन वापस लाया गया है।
  • Coronavirus: कोरोना टेस्ट में नेगेटिव पाए गए राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप, अमेरिका में अबतक 57 की मौत
  • भारत में कोरोना से अबतक 84 संक्रमित, चार देशों से जुड़ी जमीनी सीमाएं आज होंगी सील
ये भी पढ़ें:  मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने भीमताल के ओखल में हुई बस दुर्घटना के मृतकों के परिजनों और घायलों को राहत राशि प्रदान करने के दिए निर्देश  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *