कोरोना के लिए आज का दिन बना काला शनिवार
उत्तराखंड में आज का दिन काला शनिवार बन कर सामने आया जब पूरे प्रदेश मे 174 कोरोना पॉजिटिव आये है, ये पहली बार है जब तीसरे दिन लगातार 100 से ऊपर मामले आये है, इसके बाद पूरे प्रदेश मे सरकारी महकमे में हड़कंप मचा हुआ है।
अगर आबय प्राइवेट लैब के माने तो हरिद्वार में ही102 और पॉजिटिव है जिससे ये आंकड़ा दोहरी सेंचुरी की तरफ बढ़ गया है, संक्रमित मरीजों में अल्मोड़ा में 7 देहरादून में 50 हरिद्वार में 27 नैनीताल में 36 पिथौरागढ़ में 3 टिहरी में 3 उधम सिंह नगर में 45 और उत्तरकाशी में 3 संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई