organic ad

अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में गढ़वाली फिल्म कन्यादान की धूम-देखिए पूरी खबर

देबू रावत और डॉ राजे नेगी


 फ़िल्म फेस्टिवल में दिखाई गई गढ़वाली फ़िल्म कन्यादान।।।गंगा रिसोर्ट मुनि की रेती में चल रहे चौथे ऋषिकेश अंतराष्ट्रीय फ़िल्म महोत्सव के तीसरे दिन गढ़वाली फीचर फिल्म कन्यादान प्रदर्शित की गई।इस अवसर पर फ़िल्म फेस्टिवल का शुभारंभ मुख्यातिथि नगर पालिका अध्यक्ष रोशन रतूड़ी,साध्वी तेजस्वी,फ़िल्म निर्माता निर्देशक देबू रावत एवं गढ़वाल महासभा के प्रदेशाध्यक्ष डॉ राजे नेगी ने सँयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।इस मोके पर मुख्यातिथि रोशन रतूड़ी ने फ़िल्म के अभिनेता रणवीर चौहान, अभिनेत्री शालिनी शाह एवं फ़िल्म निर्माता देबू रावत को आंचलिक फिल्मो को बढ़ावा देने हेतु सम्मानित किया गया।समाजसेवी डॉ राजे नेगी ने बताया कि पहली बार ऋषिकेश इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल में गढ़वाली फ़िल्म दिखाई गई है।

electronics
ऋषिकेश अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में कन्यादान 


जिसका मुख्य उद्देश्य उत्तराखण्ड की लोकभाषा, लोकसंस्कृति के संरक्षण के साथ ही विदेशी मेहमानों, कलाकारों को यहाँ की संस्कृति से रूबरू करवाना है। इस मौके पर फ़िल्म फेस्टिवल के प्रबंधक विशाल बहल ने बताया कि फ़िल्म फेस्टिवल के तीसरे दिन नारी शक्ति डे पर आयोजित नारी शसक्तीकरण कार्यक्रम को संबोधित करते हुवे साध्वी तेजस्वी ने कहा कि महिलाएं आज हर क्षेत्र में बढ़चढ़कर अपनी हिस्सेदारी निभा रही है।इस अवसर पर विनीत जैन,मनोहर प्रसाद सती,पूर्व प्रधानाचार्य डीबीपीएस रावत,पर्यावरणविद विनोद जुगरान, योगाचार्य भारती,सरवन कांति,उत्तम असवाल,नवल सेमवाल,कमल सिंह राणा,बीना जोशी,मधु असवाल,रोशनी राणा,अशोक क्रेजी,लोक गायक धूम सिंह रावत,राजेन्द्र सिंह रावत,डीपी रतूड़ी,शांति ठाकुर उपस्तिथ थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *