नेहरू युवा केंद्र के तथावधान में राठ महाविद्यालय में आयोजित दो दिवसीय ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिताओं का हुआ समापन

कुलदीप सिंह बिष्ट, पौड़ी

electronics

नेहरू युवा केंद्र पौड़ी द्वारा आयोजित दो दिवसीय ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिताओं का समापन हो गया राठ महाविद्यालय में आयोजित प्रतियोगिताओं में बतौर मुख्य अतिथि पैठणी थाने की एडिशनल एस आई हरेंद्र सिंह गुसांई की मौजूदगी रही। खेल प्रतियोगिताओं के अंतर्गत बालक वर्ग में कबड्डी व वालीबाल तथा बालिका वर्ग खो-खो एवं रिले रेस का आयोजन किया गया। जिसमें बालक वर्ग की वॉलीबॉल प्रतियोगिता में बीपीएड ने पहला तथा स्योंली ने दूसरा स्थान हासिल किया। कबड्डी में युवा मंडल स्योंली पहले तथा युवा मंडल बीपीएड दूसरे स्थान पर रहा। इसके साथ ही बालिका वर्ग की रिले रेस में युवा मंडल कोटी ने प्रथम एवं पैठणी ने दूसरा तो खो खो में बीपीएड पहला तथा युवा मंडल पैठणी दूसरा स्थान हासिल किया। आयोजन के दौरान बीपीएड विभाग के छात्रों द्वारा सहयोग किया गया। वही थलीसैंण ब्लॉक के एनवाईवी अंकिता एवं नितिन चौहान द्वारा विजेता प्रतिभागियों को मोमेंटो मेडल एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।