तीन दिवसीय कुंड थलु का हुआ समापन,बजीरा नगेला देवता की डोली और उछना शक्ति की डोली इजरा जगदी की डोली ने श्रद्धालुओं को दिया अपना भरपूर आशीर्वाद

तीन दिवसीय कुंड थलु का हुआ समापन,बजीरा नगेला देवता की डोली और उछना शक्ति की डोली इजरा जगदी की डोली ने श्रद्धालुओं को दिया अपना भरपूर आशीर्वाद

जखोली: रूद्रप्रयाग जनपद के जखोली ब्लॉक के अंतर्गत ऐतिहासिक प्रसिद्ध तीन दिवसीय कुंड मेला(थलू) का आज समापन विधिवत संपापन हो गया है 7 मई से 10 मई यानी आजतक मेले का दिव्य और भव्य आयोजन किया गया आपको बता दें कुंड मेला का शुभारंभ 1985 से शुभारंभ हुआ था जिसका हर वर्ष दिव्य और भव्य आयोजन किया जाता है मेले में प्रमुख पांच गांव के अपनी भागीदारी निभाते हैं जिसमें ,गोर्ती,उरोली,,उछना,ममणी,इजरा,धनकुराली,गोर्ती बजीरा,पालाकुराली समेत समस्त लस्या पट्टी के सहयोग से थलू किया जाता है , इस तीन दिवसीय नागेंद्र देवता धार्मिक एवं पर्यटन विकास मेला कुंड सौड में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी लस्या पट्टी बजीरा के नगेला देवता की डोली अपनी गद्दी स्थल से कुंड सौड़ पहुंची साथ ही ,उछना शक्ति की डोली और इजरा जगदी की डोली ने नृत्य कर दूर दूर से आए भक्तों को अपना आशीर्वाद दिया,

electronics

बसंत सिंह राणा बाकी नगेला बजीरा,नगेला शक्ति महावीर सिंह रावत,जगदी माता प्रेमदत्त ममगाईं ,नगेला उरोली के बाकी पदम सिंह राणा ने चावलों के माध्यम से अपना आशीर्वाद प्रदान किया और दूर दूर से आए श्रद्धालुओं ने कुंड सौड की रमणीय और सुंदरता की छटा का भरपूर आनंद लिया ,इस तीन दिवसीय नागेंद्र देवता धार्मिक एवं पर्यटन विकास मेला में कुंड सौड़ में देव डोलीयों के साथ आम श्रद्धालुओं ने जमकर नृत्य किया मेला देखने के लिए हजारों की तादाद में श्रद्धालु यहां पहुचते हैं। कुण्ड सौड़ नगेला देवता की भूमि कही जाती है, यहां नर्सिंग देवता का मंदिर भी है, यहां हर साल बैशाख के महीने में मेला लगता है। रमणीक स्थान होने के साथ-साथ दैवीय भूमि होने के कारण इस मेले का महत्व और भी बढ़ जाता है। मेले में मेला समिति के अध्यक्ष दरबान सिंह राणा , उछना ग्राम प्रधान,गोर्ती ग्राम प्रधान,उरोली ग्राम प्रधान,इजरा ग्राम प्रधान, पालाकुराली ग्राम प्रधान पूर्व ज्येष्ठ प्रमुख जखोली अर्जून सिंह गहरवार, कांग्रेस नेता रघुवीर सिंह राणा,उरोली प्रधान संजय राणा,एसडी प्रोडक्शन के निर्माता दौलत राणा , न्यूजीलैंड से पपेन्द्र सिंह कैंतुरा, लक्ष्मण सिंह कैंतुरा, अर्जून कैंतुरा, पंकज कैंतुरा,नौसारी विकास समिति के सदस्य विक्रम राणा, युवा कवि अध्यापक अश्विनी गौड़ समेत सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भगवान नगेला का आशीर्वाद ग्रहण किया।