मौत बनकर आया 9 साल की पूनम के लिए सावन का पहला सोमवार,मां मांग रही थी मंदिर में दुआ,तब तक मां के जिगर टूकडे को गुलदार उठाकर ले गया

घनसाली से दुखद खबर 9 साल की बच्ची को गुलदार ने बनाया अपना निवाला

electronics

भिलंगना, 22 जुलाई: भिलंगना ब्लॉक के हिंदाव पट्टी के ग्राम भौडगाँव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। सोमवार की दोपहर 2:30 बजे, एक 9 वर्षीय बच्ची को गुलदार ने घर से उठा लिया और जंगल की तरफ ले गया। ग्राम प्रधान पूर्वालगांव ने शाम 6 बजे इस घटना की सूचना राजस्व उप निरीक्षक अखोडी को दी।

मृतका की पहचान कु. पूनम पुत्री रूकम सिंह के रूप में हुई है। जब बच्ची घर पर नहीं मिली, तो परिवार ने उसकी खोज शुरू की। लगभग 4 बजे शाम को, बच्ची का क्षत-विक्षत शव घर के पास झाड़ियों में मिला। इस घटना से पूरे गाँव में दहशत का माहौल है।

घटना की सूचना मिलते ही राजस्व विभाग, वन विभाग, पुलिस विभाग की टीम और क्षेत्रीय विधायक शक्ति लाल शाह मौके पर पहुंचे। वन विभाग ने गुलदार को पकड़ने के लिए गांव में पिंजरा लगाया है और उसे ट्रेस करने के लिए ट्रैप कैमरे लगाए हैं। पुलिस ने पंचायतनामा की कार्यवाही कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए चिकित्सा विभाग को भेजा है।

गुलदार के इस हमले ने ग्रामीणों के बीच भय और आक्रोश फैला दिया है। ग्रामीणों ने प्रशासन से गुलदार को जल्द से जल्द पकड़ने और गांव की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की है। प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि वे सभी संभव प्रयास कर रहे हैं ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हो सकें।

ग्राम प्रधान पूर्वालगांव और अन्य ग्रामीणों का कहना है कि गुलदार का आतंक पिछले कुछ दिनों से बढ़ता जा रहा है और इससे पहले भी कई पालतू जानवरों को गुलदार अपना शिकार बना चुका है। ग्रामीणों ने प्रशासन से गुहार लगाई है कि वन विभाग जल्द से जल्द उचित कदम उठाए और गांव में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएं।
मौके पर पहुंचे क्षेत्रीय विधायक शक्ति लाल शाह ने घटना पर दुख जताते हुए कहा कि सरकार और प्रशासन पूरी तरह से ग्रामीणों के साथ है और हरसंभव मदद की जाएगी। उन्होंने वन विभाग को निर्देश दिए हैं कि जल्द से जल्द गुलदार को पकड़ा जाए और गांव की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए।