विधानसभा का बजट सत्र जारी,इन इन मुद्दों पर हुई बहस-4 बजे होगा बजट पेश

उत्तराखंड की पांचवीं विधानसभा का दूसरा सत्र आज मंगलवार से शुरू हो गया है। सदन में चल रहे प्रश्नकाल के बीच सदन में विपक्ष द्वारा कानून व्यवस्थाओं को लेकर नारेबाजी की गई। विपक्ष ने विधायकों के अपमान का आरोप लगाते हुए सदन में जमकर हंगामा किया। विपक्ष के हंगामे के बीच सदन की कार्यवाही 3 बजे तक के लिए स्थगित की गई थी,जो तीन बजे से शुरू हो गई
विपक्ष के सवालों में फंसे कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज
विपक्ष के विधायकों द्वारा पूछे गए सवालों के जवाब सही से न देने पर नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने सतपाल महाराज को घेरा। जिसपर विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूरी ने सदन की पीठ से मंत्रियों को दिए विधायकों द्वारा पूछे गए सवालों का सही से जवाब देने के निर्देश दिए। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा है कि एक दिन पहले पूछे गए सवालों का जवाब देने के लिए तैयारी कर के आएं। बता दें कि नलकूपों और र्यटन विभाग से जुड़े सवालों के जवाबों से महाराज विपक्ष को संतुष्ट नहीं कर पाए।
प्रदेश में बढ़ते नशे का मामला सदन में उठा
बसपा विधायक मोहमद शहजाद ने नियम 58 में मुद्दा उठाया। जिसपर संसदीय कार्यमंत्री ने पुलिस की कार्यवाई के आंकड़े सदन में पेश किए। सदन में सरकार के आंकड़ों से बसपा विधायक संतुष्ट नहीं हुए।
विशेषाधिकार का मामला
कांग्रेस विधायक तिलक राज बेहड़ ने सदन में विशेषाधिकार का मामला उठाया। कांग्रेस विधायक तिलक राज बेहड़ ने थाना किच्छा कोतवाल पर अभद्रता का आरोप लगाते हुए सरकार से कार्रवाई की मांग की है। वहीं संसदीय कार्य मन्त्री ने कहा है कि क्षेत्राधिकारी से पूरे मामले की जांच कराई गई है। जांच में विधायक के आरोप सिद्ध नहीं हुए हैं।
राज्य में पर्यटन को गति देने पर बहस
विधायक प्रीतम सिंह ने पूछा राज्य में पर्यटन को गति देने के लिए किन कार्य योजनाओं पर कार्य कर रही है सरकार? विधायक प्रीतम सिंह ने पूछा है कि 2017 से सब तक राज्य में कितने नए पर्यटन स्थल विकसित किये गए हैं? इसके जवाब में पर्यटन मंत्री सतपाल महारजा ने कहा है कि सरकार आईआईपी ग्लोबल कंसल्टेंसी के माध्यम से राज्य में विस्तृत कार्य योजना तैयार कर रही है। सरकार का फोकस 13 जिले 13 पर्यटन स्थलों पर है, अवस्थापना सुविधाओं के विकास के लिए विभिन्न योजनाएं संचालित की जा रही है।
राज्य में बंद पड़े नलकूपों पर सदन में सत्ता-विपक्ष आमने-सामने
सदन में नेता प्रतिपक्ष ने केबिनेट मंत्री के जवाब देने पर नाराजगी जताई है। नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि सतपाल महाराज जवाब देने के बजाय सभी जवाब प्रेषित करने की बात कर रहे हैं। उन्होंने कहा है कि सतपाल महाराज सदन में बिना तैयारी के पहुंचे हैं। उन्होंने सवाल करते हुए पूछा है कि सदन में सतपाल महाराज जवाब क्यों नहीं दे रहे हैं? जिसके बाद सतपाल महाराज सदन में असहज हो गए।
गंगनहर पर बने क्षतिग्रस्त पुल का मामला उठाया
विधायक फुरकान अहमद ने कलियर शहर में गंगनहर पर बने क्षतिग्रस्त पुल का मामला उठाया। उन्होंने कहा कि पुल की मरमत न होने से दुर्घटनाओं का खतरा बना हुआ है। जिसपर सिंचाई मंत्री ने कहा पुल निर्माण को लेकर उत्तर प्रदेश के सिंचाई मंत्री को पत्र लिखा गया है। क्षतिग्रस्त पुल के विकल्प के तौर पर 85 मीटर लंबाई का नया पुल तैयार किया जा चुका है। पुल पर हल्के वाहनों का यातायात शुरू हो चुका है।
पिरान कलियर धाम को पांचवा धाम बनाने पर सवाल
सदन में विधायक फुरकान अहमद ने पूछा क्या राज्य सरकार पिरान कलियर धाम को पांचवा धाम घोषित करने जा रही है? जिसपर सिंचाई मंत्री सतपाल महराज ने कहा यह संस्कृति विभाग के अधिकार क्षेत्र में नहीं आता है। सरकार ऐसा कोई विचार नहीं कर रही है। उन्होंने कहा है कि पियान कलियर में लगने वाले मेले के लिए पूर्व में 3 लाख की आर्थिक सहायत दी गई थी। भविष्य में भी अगर कोई मांग आएगी तो सरकार इस पर विचार करेगी।
हरिद्वार में गंगा नदी पर पुस्तों के निर्माण का उठाया मुद्दा
कांग्रेस विधायक अनुपमा रावत ने सदन में हरिद्वार में कनखल भोगपुर, गंगादास पुर होकर बालावाली तक गंगा नदी के बने हुए पुस्तों के समांतर सड़क निर्माण के प्रस्ताव का मुद्दा उठाया। जिसपर सिंचाई मंत्री सतपाल महाराज ने बताया हरिद्वार में गंगा नदी के बांध पर हरिद्वार-भोगपुर- बालावाली सड़क के प्रथम चरण के कार्यों तथा भूमि की व्यवस्था, सर्वेक्षण, डीपीआर गठन इत्यादि के लिए 32.50 किमी लम्बाई के लिये 97.50 लाख रुपए की स्वीकृति प्रदान की जा चुकी है।
भ्रष्टाचार के मामलों को लेकर बहस
विधानसभा सत्र में प्रश्नकाल शुरू हो गया है। इस दौरान विधायक संजय डोभाल ने पंचायतों में भ्रष्टाचार का मामला उठाया। जिस पर पंचायती राज मंत्री सतपाल महाराज ने जवाब में सदन को अवगत कराया कि प्रदेश में पंचायत, क्षेत्र पंचायत और जिला पंचायत में भ्र्ष्टाचार के कुल 23 मामले लंबित है। इन पर सरकार नियमानुसार कार्रवाई कर रही है।
शाम को पेश होगा बजट
उत्तराखंड की पांचवीं विधानसभा का दूसरा सत्र आज मंगलवार से शुरू हो गया है। सत्र के पहले ही दिन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सरकार विधानसभा के पटल पर वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए 4 बजे बजट प्रस्ताव पेश करेगी। माना जा रहा है कि धामी सरकार बजट में राज्य के विभिन्न वर्गों के लोगों के लिए कई उपहारों की घोषणा कर सकती है। वहीं विधानसभा सत्र शुरू होने से पहले विपक्ष के विधायकों ने सदन के बाहर हंगामा शुरू कर दिया था। गैरसैंण में बजट सत्र न कराए जाने को लेकर विपक्ष ने विरोध किया। नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, आदेश चौहान, राजेंद्र भंडारी सहित पार्टी के कई नेताओं ने यहां सीढ़ियों पर बैठकर नारेबाजी शुरू कर दी है।

electronics

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *