organic ad

समाजसेवी दर्शनलाल आर्य ने घनसाली विधानसभा के घुत्तू भिलंग में कोरोना योद्धाओं को किया सम्मानित

घनसाली:-प्रसिद्ध समाजसेवी और भाजपा में प्रदेश कार्यकारिणी अनुसूचित मोर्चा के सदस्य दर्शन लाल आर्य की जन सेवा सम्मान समिति द्वारा भिलंगना की सभी पट्टियों में कोरोना योद्धाओं का सम्मान कार्यक्रम किया जा रहा है। इसी क्रम में बुधवार को पट्टी भिलंग की 31 ग्रामसभाओं के पंचायत प्रतिनिधियों , अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र घुत्तू पंजा के चिकित्सकों,स्वास्थ्य कर्मियों , अध्यापकों , आशा , आंगनवाड़ी कार्यकर्तियों , ग्राम प्रहरी , राजस्व, सुरक्षा कर्मी , पत्रकार , समाजसेवी संस्थाओं , सामाजिक कार्यकर्ताओं का सम्मान किया गया। जिन्होंने कोरोना काल के दौरान अपना उत्कृष्ट योगदान दिया है। कार्यक्रम के मुख्यातिथि राज्यमंत्री भिलंगना घाटी प्राधिकरण अब्बल सिंह बिष्ट , अतिविशिष्ट अतिथि पूर्व चिकित्साधिकारी डॉ0 चंदन सिंह चौहान , विशिष्ट अतिथि उपज्येष्ठ प्रमुख भिलंगना राजेंद्र गुसाईं , व्यापार मंडल अध्यक्ष विजय उनियाल थे । कार्यक्रम की अध्यक्षता क्षेत्रीय जिला पंचायत सदस्य देवलंग सीता रावत ने की। कार्यक्रम में वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता व वरिष्ठ पत्रकार तेजराम सेमवाल , हुलनाखाल के मंडल अध्यक्ष प्रताप सजवाण , महावीर पैन्यूली , डॉ चंदन सिंह , गोवर्धन प्रसाद , उद्योगपति लक्ष्मी उनियाल , राजेन्द्र चौहान ने अपने विचार व्यक्त कर दर्शन लाल आर्य की समाजसेवा और कार्यों की प्रशंसा की । मुख्य अतिथि अब्बल सिंह बिष्ट ने कहा कि उत्तराखंड के लोगों का खाना ओर वातावरण शुद्ध है इसलिए इम्युनिटी भी ज्यादा है और यही कारण है कि हम अन्य देशों के मुकाबले कोरोना से कम प्रभावित हुए। लेकिन हमें अभी भी सतर्क रहने की आवश्यकता है। कार्यक्रम का संयोजन सामाजिक कार्यकर्ता भजन रावत , डॉ जयदेव पैन्यूली व संचालन राजेन्द्र चौहान ने किया।

electronics

सम्मान समारोह कार्यक्रम में दर्शन लाल आर्य की पत्नी सुमित्रा आर्य , बद्री रौथाण , विक्रम लाल शाह सी0आर0सी , पूरण तोपवाल , नित्यानंद कोठियाल , अरविंद पैन्यूली , राजेन्द्र राणा , रजनीश , खतलिंग पर्यटन मेला समिति के अध्यक्ष चंद्र कंडारी , ज्योति फ़िल्म के निर्माता उत्तम पंवार , विजय राणा , सूरत रौतेला , अतुल शाह , पत्रकार अमनदीप भट्ट , दीपक श्रीयाल आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *