organic ad

अयोध्या में श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के तहत आज संस्कार परिवार देवभूमि ने किया गौरव उत्तसव का शुभारंभ

अयोध्या में श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के पावन अवसर पर आज संस्कार परिवार देवभूमि ट्रस्ट द्वारा उत्तराखंडी परिधानों, ढोल और दमाऊ की थाप साक्षात मर्यादा पुरूषोत्तम भगवान श्री राम, सीता माता, लक्ष्मण और हनुमान जी के पात्रों के साथ भगवान श्री राम के गगनभेदी जयकारों के साथ योगाचार्य डा0 बिपिन जोशी के पावन सानिध्य में आज से सनातन गौरव उत्सव के 15 दिवसीय आयोजनों का सनातन गौरव यात्रा के साथअमर शहीद दुर्गा मल्ल पार्क गढ़ी कैंट से शुभारम्भ किया गया डाकरा बाजार , गढ़ी कैंट बाजार, टपकेश्वर कॉलोनी होते हुवे सनातन गौरव यात्रा के राम भक्तों ने पौराणिक श्री टपकेश्वर महादेव मंदिर में जलाभिषेक किया और टपकेश्वर महादेव मंदिर के मुख्य पुजारी दिगंबर भरत गिरी जी महाराज ने भगवान श्री राम के पात्रों को मंगल तिलक किया और आरती की, माता वैष्णो देवी गुफा योग मंदिर टपकेश्वर में स्थित राम दरबार में विशेष पूजा अर्चना और आरती की गई और प्रसाद वितरण किया गया। कार्यक्रम में केबिनेट मंत्री गणेश जोशी, योगाचार्य डा0 बिपिन जोशी, संस्कृति विभाग उत्तराखंड, डा0 मथुरा दत्त जोशी, भगवती जोशी, योग शिक्षिका गीता जोशी, योगाचार्य दीपिका खंतवाल, योग शिक्षक विनय कुमार आदि का विशेष सहयोग रहा। कल भूतपूर्व सैनिक डा0 मथुरा दत्त जोशी के शोध ग्रंथ “कुमाऊनी रामलीला ऐतिहासिक और सांस्कृतिक अध्ययन” का विमोचन उत्तराखंड के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के हाथो किया जाएगा।

electronics