organic ad

उत्तराखंड के युवा उभरते गायक शांति श्रीवाण और सुप्रसिद्ध लोक गायिका मीना राणा का राजकन्या ध्यानुमाला का हुआ विमोचन:आप भी देखें शानदार गीत

राजकन्या ध्यानुमाला का हुआ विमोचन

electronics

 

उत्तराखंड लोकजगत का इतिहास अपने आप में समृद्ध है एवं हमारे साहित्य में प्रेमगाथाओं की भरमार है। इन्हीं संकल्पना के साथ तृषा सारंग फिल्मस यू ट्यूब चैनल के माध्यम से राजकन्या ध्यानुमाला और कालू भण्डारी एक प्रेम प्रसंग गीत का विमोचन किया गया। इस गीत को गायक शान्ति श्रीवाण और स्वर कोकिला मीना राणा ने अपने मधुर कंठ से गाया है। इस गीत को संगीतबद्ध सुप्रसिद्ध संगीतकार संजय कुमोला ने किया और रिद्म सुभाष पाण्डेय ने दिया। इस गीत में नायक शुभ चन्द्रा और नायिका पिंकी नैथानी, तृषा सारंग ने अभिनय किया है। गीत का फिल्मांक सूर्यपाल श्रीवाण और कपिल ने किया। इस गीत का कंसेप्ट साहित्यकार मुकेश सारंग के लघुशोध का एक अंश है। मुकेश सारंग ने कहा कि इस गीत का फिल्मांकन लाखामण्डल में किया गया और इस गीत के माध्यम से अपनी पीढी को अपने वीरभडों के बारे में जानने का अवसर प्राप्त होगा। इस गीत का विमोचन करते हुये सुप्रसिद्ध लोक गायिका मीना राणा ने कहा कि इस तरह के गीत हमारी भावी पीढी के लिए प्रेरणादायक सिद्ध होंगे। गायक शान्ति श्रीवाण ने कहा कि यद्यपि यह गीत ऐतिहासिक गीत है जिसका शब्द संयोजन हमारे अतीत को आसपास रखकर किया गया। इस अवसर पर डांडी-कांठी क्लब के अध्यक्ष विजय भूषण उनियाल ने कहा कि नयी पीढी के गायको का रूझान यदि इस तरफ हो रहा है तो हमारे सांस्कृतिक सौहार्द की रक्षा हो रही है। इस गीत के विमोचन के अवसर पर सुप्रसिद्ध संगीतकार संजय कुमोला, सुप्रसिद्ध गायक सूर्यपाल श्रीवाण, धनराज शौर्य, बालकृष्ण थपलियाल,संगीतकार विनोद चौहान, सुभाष पाण्डेय, शैलेन्द्र शैलू आदि उपस्थित रहे।