गर्व का पल:उत्तराखंड के रियल स्पोर्ट्स हीरो डॉ विरेंद्र सिंह रावत को बॉलीवुड की फेमस रील की हीरोइन मनीषा पटेल ने इंडियन स्टार अचीवर्स अवार्ड से किया सम्मानित

कल देर रात अक्टूबर देहरादून के सरोवर प्रीमियर होटल में भारत के फेमस लोगो को सम्मानित किया गया बॉलीवुड की फेमस ( फ़िल्म गदर 2 ) की हीरोइन अमीषा पटेल के द्वारा, रावत को मिला उत्तराखंड में 25 सालों से उत्तराखंड के खिलाडी, कोच और रेफरी का भविष्य बना रहे है निश्वार्थ भाव से बेस्ट इंटरनेशनल स्पोर्ट्स फुटबाल कोच – इंडियन स्टार अचीवर्स अवार्ड 2023 से
रावत ने कार्यक्रम के दौरान बॉलीवुड फेमस हीरो अमिताभ बच्चन का फेमस गाना अरे दीवानों मुझे पहचानों कहा से आया में हु कौन में हु डॉन पर बेहतरीन डांस कर खचा खच भरे हाल मे दर्शकों को मंत्र मुग्ध किया और सभी ने अपने अपने अपने मोबाइल से वीडियो और फोटो बनाई और तालियां बजाई और खूब सेल्फी ली
सभी ने तारीफ की और अमीषा पटेल ने रावत के डांस की बहुत तारीफ की और अवार्ड देते हुवे कहा रावत जी आप तो शाहरुख़ खान लग रहे हो फिर रावत ने जबाब दिया मैडम मे खेल जगत का रियल हीरो हु और मे पहाड़ी शाहरुख़ रावत हु फिल्मो वाला हीरो शाहरुख़ खान रील हीरो है
अमीषा जी जोर जोर से हसने लगी और कहा 54 साल की उम्र मे आपने बबेस्ट डांस किया क्या एनर्जी है
रावत का ये 58 नेशनल और इंटरनेशनल अवार्ड है

electronics