Panch Kedar: भगवान मद्महेश्वर की डोली रात्रि प्रवास के लिए गौंडार गांव एक लिए हुई रवाना, कल पहुंचेगी धाम

उखीमठ/ रूद्रप्रयाग। द्वितीय केदार श्री मद्महेश्वर जी की देवडोली ने आज रविवार प्रात: अन्य देव निशानों के साथ श्री राकेश्वरी मंदिर रांसी से गौंडार गांव रात्रि विश्राम को प्रस्थान किया। श्री राकेश्वरी मंदिर से  श्रद्धालुओं ने समारोह पूर्वक श्री मद्महेश्वर जी की देवडोली को विदा किया। इस अवसर पर पुजारी टी गंगाधर लिंग, देवरा प्रभारी यदुवीर पुष्पवान, देवानंद गैरोला, डोली प्रभारी मनीष तिवारी, अवर सहायक दीपक पंवार सहित रांसी पंच गौंडार के हकहकूकधारी मौजूद रहे।

electronics

श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर के  मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ ने जानकारी दी कि मंदिर समिति के सेवादार एवं हक हकूकधारी देवडोली के साथ चल रहे है और पैदल चलकर देवडोली  कल सोमवार सुबह को श्री मद्महेश्वर धाम पहुंचेगी।  कल सोमवार को ही  20 मई पूर्वाह्न 11.15 बजे( सवा ग्यारह बजे)  श्री मद्महेश्वर जी के कपाट शीत काल के लिए दर्शनार्थ खुलेंगे