सिलक्यारा टनल में तैनात होगी NDRF और SDRF, NHIDCL ने DM को लिखा पत्र

निर्माणाधीन सिलक्यारा सुरंग में एनडीआरएफ या एसडीआरएफ की तैनाती हो सकती है। कार्यदायी संस्था एनएचआईडीसीएल ने सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इसके लिए जिला प्रशासन को पत्र लिखा है। एनएचआईडीसीएल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, फिलहाल जिला प्रशासन की ओर से जवाब नहीं मिला है।

electronics

सिलक्यारा मुहाने के पास आए मलबे को हटाने की योजना

दरअसल, पिछले साल 12 नवंबर को भूस्खलन के चलते 41 मजदूरों के फंसने से सुरंग सुर्खियों रही थी। हाल में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने करीब दो माह बाद एनएचआईडीसीएल को हादसे के बाद से बंद सुरंग निर्माण को शुरू करने की अनुमति दी है। इसके बाद एनएचआईडीसीएल ने निर्माण की तैयारी शुरू कर दी है। इसके लिए पहले सुरक्षा पुख्ता करने के साथ सुरंग में जमा पानी को डी-वाटरिंग करने और सिलक्यारा मुहाने के पास आए मलबे को हटाने की योजना बनाई जा रही है। शनिवार को सुरंग के पोलगांव बड़कोट छोर से डी-वाटरिंग चालू कर दी गई है। यहां पहले भी सुरक्षा को लेकर यह काम किया जा रहा था। लेकिन, अब निर्माण शुरू करने के लिए यह काम तेजी से किया जा रहा है। हालांकि सिलक्यारा वाले छोर पर भूस्खलन के दौरान आए मलबे से डी-वाटरिंग चालू नहीं हो पाई है। अधिकारियों का कहना है कि डी-वाटरिंग तो रेस्क्यू के लिए डाले गए पाइपों से अंदर घुसकर चालू की जाएगी, लेकिन इसमें अभी समय लग सकता है।

एनएचआईडीसीएल के महाप्रबंधक कर्नल दीपक पाटिल का कहना है कि सुरक्षा के लिए यहां एनडीआरएफ या एसडीआरएफ की एक टीम तैनात करने की योजना है। इसके लिए डीएम को पत्र लिखा गया है। हालांकि उनकी ओर से कोई जवाब नहीं आया है।