organic ad

जखोली: लुठियाग की बेटी सलोनी कैंतुरा ने बिना ट्यूशन के 12वीं सीबीएसई बोर्ड में 97 प्रतिशत अंक लाकर बढ़ाया प्रदेश,जिले और गांव का मान, पिता जगदीश कैंतुरा उत्तराखंड पुलिस में हैं सब इंस्पेक्टर

जखोली: लुठियाग की बेटी सलोनी कैंतुरा ने बिना ट्यूशन के 12वीं सीबीएसई बोर्ड में 97 प्रतिशत अंक लाकर बढ़ाया प्रदेश,जिले और गांव का मान, पिता जगदीश कैंतुरा उत्तराखंड पुलिस में हैं सब इंस्पेक्टर

electronics

 

 

दीपक कैंतुरा रैबार पहाड़ का

बोये जाते हैं बेटे
पर उग जाती हैं बेटियाँ,
खाद पानी बेटों को
पर लहराती हैं बेटियां,
स्कूल जाते हैं बेटे
पर पढ़ जाती हैं बेटियां,
मेहनत करते हैं बेटे
पर अव्वल आती हैं बेटियां,

ये पंक्तियां इस बार के उत्तराखंड बोर्ड हो या फिर सीबीएसई बोर्ड हो जिस तरह से बेटियों ने कामयाबी का डंका बजाया तो ये बिल्कुल सही चरितार्थ होती हैं। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड सीबीएसई की 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षाओं में बेटियां इस साल भी बेटो से आगे दिखी.. तो वहीं कई स्कूलों के छात्रों ने अच्छे अंक प्राप्त कर उत्तराखंड का नाम भी रोशन किया। ऐसा एक नाम है जनपद रुद्रप्रयाग जखोली ब्लॉक के लुठियाग चिरबटिया मूल निवासी जगदीश कैंतुरा और पूजा कैंतुरा की बेटी सनोली कैंतुरा, जिसने सीबीसीएई बोर्ड में 97 प्रतिशत अंक हासिल कर अपने माता-पिता और गांव के साथ उत्तराखंड का नाम रोशन किया है। आपको बता दें की सलोनी कैंतुरा ने एक साल की कड़ी मेहनत के चलते नत्थूवाला सुभाष चन्द्र एकेडमी से 12 वीं की परीक्षा 97 प्रतिशत अंकों से टॉप किया।

 

 

 

सनोली के पिता उत्तराखंड पुलिस में सब इंस्पेक्टर के पद पर टिहरी गढ़वाल में तैनात हैं। माता पूजा देवी हाउस वाइफ हैं। सलोनी की माता ने रैबार पहाड़ का से बातचीत करते हुए कहा कि सलोनी ने बिना ट्यूशन के आठ से दस घंटे घर पर पढ़ाई की और आज सलोनी की मेहनत रंग लाई है। सलोनी आगे अब सिविल सर्विस की तैयारी करना चाहती है। सलोनी के पिता बताते हैं कि वह बचपन से ही स्कूल में टॉपर रही है और इस बार इंटरमीडिएट में 97% अंक प्राप्त कर परिजनों का सीना गर्व से ऊंचा किया है। सलोनी की इस उपलब्धि पर डोईवाला विधायक बृजभूषण गैरोला, रूद्रप्रयाग विधायक भरत सिंह चौधरी, पूर्व राज्य मंत्री कथा वाचक आचार्य शिव प्रसाद ममगाईं ,  जखोली ब्लॉक प्रमुख प्रदीप थपलियाल पूर्व ज्येष्ठ प्रमुख अर्जून सिंह गहरवार, भाजपा जिलाध्यक्ष महावीर सिंह पंवार,पूर्व जिलाध्यक्ष पंचायत पूर्व अध्यक्ष लक्ष्मी राणा ग्राम सभा लुठियाग दिनेश कैंतुरा, पूर्व प्रधान कुंवर सिंह कैंतुरा, पूर्व प्रधान रुप सिंह मेहरा, पूर्व उप प्रधान रुप सिंह कैंतुरा नगेला देवता विकास समिति के अध्यक्ष प्रदीप कैंतुरा सामाजिक कार्यकर्ता कुलदीप मेहरा, त्यूंखर विकास समिति के सचिव सैन सिंह पंवार समेत सैकड़ों लोगों ने बधाई और शुभकामनाएं दी। ‘रैबार पहाड़ का’ के संपादक नीलम कैंतुरा और दीपक कैन्तुरा सलोनी के उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं।