organic ad

शख्सियत : देहरादून में आयोजित समारोह मे डॉ विरेन्द्र सिंह रावत ( फेमस खिलाडी,कोच, रेफरी )को दिया जायेगा बॉलीवुड स्टार अमीषा पटेल के द्वारा इंडियन स्टार अचीवर्स अवार्ड 2023


उत्तराखंड के प्रसिद्ध स्पोर्ट्स ( फुटबाल ) खिलाडी, कोच और रेफरी , ऑनरेबल पी एच डी से सम्मानित डॉ विरेंन्द्र सिंह रावत को देहरादून के होटल सरोवर प्रीमियर, हरिद्वार बाय पास मे 16 अक्टूबर को आयोजित इंडियन स्टार अचीवर्स अवार्ड 2023 ( खेल के छेत्र मे उचित कार्य ) से नवाजा जायेगा,
रावत को जो सम्मानित करेगी बॉलीवुड की फेमस हीरोइन और हाल ही मे फेमस हुई फ़िल्म गद्दर 2 मे हीरोइन की मुख्य भूमिका निभाई अमीषा पटेल के द्वारा किया जायेगा
कार्यक्रम का आयोजन बॉलीवुड एक्टिंग स्कूल ऑफ़ आर्ट्स एवं आयोजक कर्ता फेमस फ़िल्म मेकर गुरुचरण लाल सदाना, अमित गुप्ता और शो डायरेक्टर जुल्फकार टाइगर के द्वारा किया जायेगा
रावत ने आयोजको का तह दिल से धन्यवाद दिया और कहा की अभी तक जीवन मे 57 नेशनल / इंटरनेशनल / स्टेट अवार्ड प्राप्त हो चुके है समस्त भारत के राज्यों से
रावत ने ये अवार्ड समस्त खेल प्रेमियों को समर्पित किया है और कहा है हर इंसान को जीवन मे कोई ना कोई खेल खेलना चाहिए जिससे इंसान नशे से दूर रहता है हमेशा फिट रहता है और सकारात्मक रहता है, इंसान को अगर फिट रहना है तो बहार का बना खाना बिलकुल नहीं खाना चाहिए, फ़ास्ट फूड जैसे चाउमीन, मोमो, पिजा, बर्गर, कोल्ड ड्रिंक, चिप्स आदि बहार बनी चीजे नहीं खानी चाहिए
अगर आपको फिट रहना है तो लौकी, करेला, भिंडी, हरी सब्जी, तोरी, दाल, सूप, जूस, केला, सेब, दलिया, चने खाने चाहिए और कच्ची हल्दी को दूध मे मिलाकर पीना चाहिए
रावत ने कहा आज भी 54 साल की उम्र मे 25 साल के युवा जैसा जोश है, गरीब और होनहार खिलाड़ियों को 25 साल से कोचिंग देकर उनको नेशनल और इंटरनेशनल स्तर पर पहुंचा रहा हु बिना निश्वार्थ भाव से

electronics