organic ad

पौड़ी के ग्राम बैज्वाड़ी के हरीश सिंह नेगी 1990 को आतंकी हमले में हुए थे शहीद, श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए हर साल गांव पहुंचती एनएसजी की टीम

कुलदीप सिंह बिष्ट, पौड़ी






पौड़ी :राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड के इंस्पेक्टर ने पौड़ी पहुँचकर एनएसजी सहायक कमांडर स्वर्गीय हरीश सिंह नेगी को उनके गांव पहुंचकर श्रद्धांजलि दी है दरअसल वर्ष 1990 में पंजाब में हुए आतंकी हमले में पौड़ी के वीर सपूत व एनएसजी में सहायक कमांडर हरीश सिंह की आंतकी मुठभेड़ में शहीद हो गये थे। जिनके बलिदान को याद करते हुए गांव में हरीश सिंह नेगी के नाम पर रखे गए हरीश आदर्श विद्यालय में उन्हें श्रद्धाजंलि दी गई और उनके परिवार को हर साल 1 लाख आर्थिक सहायता भी एनएसजी टीम ने दी है एनएसजी इंस्पेक्टर ने बताया कि वर्ष 1990 में पंजाब में आतंकी गतिविधियों के सक्रीय रहने पर वरनाला और पूनिया गांव के बीच एसएसजी ने गस्त देनी शुरू की इसी बीच कुछ आतंकी जब एनएसजी के करीब आने लगे तो एनएसजी के सहायक कमांडर ने आतंकियों पर सबसे पहले फायर की वही आतंकियों के साथ हुई मुठभेड़ में आतंकियों ने पीछे से हमला कर सहायक कमांडर हरीश रावत पर गोलियां चलाते जिससे वे शहीद हो गए वही उनके बलिदान को अब भी याद कर उन्हें एनएसजी आज श्रद्धांजलि देने उनके गांव बार साल पहुँचती है।

electronics

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *