बुझाने गए थे जंगल में आग छोड़ गए बूजूर्ग माता तीन बेटियां मिट गया पत्नी का स्वाग : वीडियो देखकर आंसू नहीं रोक पाओगे

 

 

बुझाने गए थे जंगल में आग छौड़ गए बूजूर्ग माता तीन बेटियां मिट गया पत्नी का स्वाग : वीडियो देखकर आंसू नहीं रोक पाओगे

electronics

सोमेश्वर.. वन विभाग के सोमेश्वर रेंज अंतर्गत हवालबाग विकास खंड के ग्राम खाई कट्टी, तिखूनकोट में जंगल की आग बुझा रहे एक व्यक्ति की आग में जलकर दर्दनाक मौत हो गई है। खाई कट्टी गांव से सटे वन विभाग तथा सिविल वन क्षेत्र में आग लगी हुई थी। ग्रामीणों के साथ आग को बुझाने गया युवक महेंद्र सिंह पुत्र गोविंद सिंह उम्र 40 वर्ष आग में घिर गया। लेकिन वह चारों ओर से लगी आग के घेरे से बाहर नहीं निकल सका। और शरीर पूरी तरह जलकर राख हो गया तथा उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
वन विभाग के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सोमेश्वर रेंज के खाईकट्टा के जंगल में बीती शाम आग लग गई। गांव के लोग देर रात तक आग बुझाने में जुटे रहे। इसी बीच गांव का युवक महेंद्र सिंह की आग की चपेट में आने और बुरी तरह जलने से मौत हो गई। उसका शरीर पूरी तरह जल गया था। सूचना के बाद दूसरे दिन वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लिया। रेंजर मनोज कुमार लोहनी ने फोन पर बताया है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए अल्मोड़ा भेजा जा रहा है। तथा मामले में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। पेशे से मजदूर मृतक महेंद्र सिंह के परिवार में तीन नाबालिग बेटियां, पत्नी और बुजुर्ग माता हैं। इस हृदय विदारक घटना के बाद उनके घर तथा क्षेत्र में शोक व्याप्त है।