organic ad

जखोली ब्लॉक के गांव में गुलदार ने महिला पर किया जानलेवा हमला , महिला के सर पर लगे 6 टांके,ग्रामिणों में दहशत का माहौल 

जखोली ब्लॉक के गांव में गुलदार ने महिला पर किया जानलेवा हमला , महिला के सर पर लगे 6 टांके,ग्रामिणों में दहशत का माहौल 

electronics

रूद्रप्रयाग: उत्तराखंड में गुलदार का हमला थमने का नाम नहीं ले रहा है आए दिन कहीं न कहीं गुलदार के हमले की खबरें सुनाई दे रही हैं इस बार रुद्रप्रयाग के जखोली ब्लॉक के कई गांवों में गुलदार हमलावर बना हुआ है।ताजी घटना जखोली के जयंती गांव का है जहां आज शाम 5बजकर 40 मिनट पर जयंती गांव की उर्मिला देवी को गुलदार ने अपना निशाना बनाया और जानलेवा हमला किया , जैसे उर्मिला देवी पर गुलदार ने हमला किया वैसे उर्मिला देवी ने शोर मचाया जिससे आसपास की महिला इकट्ठा हो गई और महिलाओं के हल्ला करने से गुलदार भाग गया

ग्रामीणों द्वारा इस घटना की सूचना वन विभाग के रेंज कार्यालय दक्षिणी जखोली को दे दी है व घायल महिला को जखोली अस्पताल में उपचार हेतु ले जाया गया है।

मानव वन्यजीव संघर्ष की इस घटना उर्मिला देवी पत्नी मुरलीधर चमोली के सिर पर 6 टांके लगे हैं जिन्हें जखोली अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया है।

मानव वन्य जीव संघर्ष की लगातार बढ़ती घटनाओं के कारण लोगों में डर का माहौल बन गया है।