अधिष्ठाता छात्र कल्याण के पद पर डॉ महावीर सिंह नेगी का सफल रहा 1 वर्ष का कार्यकाल छात्र कल्याण की ओर से की गई प्रेस वार्ता

श्रीनगर (गढ़वाल) : हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय के अधिष्ठाता छात्र कल्याण के पद पर एक वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने पर प्रो0 महावीर सिंह नेगी,अधिष्ठाता छात्र कल्याण की ओर से प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया।

electronics


इस प्रेस कांफ्रेंस में प्रोफेसर महावीर सिंह नेगी ,अधिष्ठाता छात्र कल्याण की ओर से पिछले एक वर्ष में किये गए कार्यो का लेखा जोखा रखा। उन्होंने कहा कि अधिष्ठाता छात्र कल्याण का पदभार कोरोना काल के दौरान उन्हें ग्रहण करने को मिलाज़ब सब कुछ ऑनलाइन मोड में संचालित हो रहा था । इस दौरान कई चुनौतियाँ हमारे समक्ष थी जिसमें ऑफलाइन मोड में अध्ययन अध्यापन कि व्यवस्था को सुचारू रूप से शुरू करना था. सभी के सहयोग व कुलपति के निर्देशन में सफलता पूर्वक इसे संचालित किया गया।विश्वविद्यालय कि प्रवेशिका को नया रूप प्रदान किया गया। नये प्रवेश लेने वाले छात्रों के लिए हेल्प डेस्क बनाये गये। प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए आयोजित सी यू इ टी के संबंध में जानकारी प्रदान करने के लिए गढ़वाल मंडल के विभिन्न स्थानों पर संबंधित बोर्ड व टिहरी पौड़ी परिसर के साथ मिल कर जागरुकता अभियान चलाया गया। चुनाव समिति व नियंता बोर्ड के साथ मिलकर सफलता पूर्वक छात्रसंघ का चुनाव सम्पन्न करवाया। छात्रों को चौरास परिसर तक बस कि सुविधा प्रदान करने में सहयोगी कि भूमिका में रहे। अंतराष्ट्रीय महिला दिवस पर उड़ीसा के मुख्य सचिव का ब्याख्यानके साथ महाराष्ट्र के पूर्व मुख्य सचिव जे पी डांगे व संयुक्त सचिव उच्च शिछा एस के महाजन से कई मुद्दों पर चर्चा करना,एलूमनाई एसोसिएशनए साथ मिलकर कई महत्वपूर्ण विषय विशेषज्ञयों के मोटिवेशनल स्पीच रखे गये। चौरास व प्रशासनिक भवन की कैंटीन शुरू कर डी गई है। यथाशीघ्र विडला परिसर की कैंटीन बी शुरू हो जाएगी। इसके साथ ही अम्बेडकर जयंती, विश्व पर्यावरण दिवस, अंतराष्ट्रीय योग दिवस हिमालय दिवस, परीछा पे चर्चा, मोदी @20 ड्रीम्स होरोरस रेमेम्बेर्स डे, खेल दिवस राष्ट्रीय एकता दिवस, जनजातीय गौरव दिवस पराक्रम दिवस पर क्विज, भाषण ड्राइंग एंड पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित कि गई. छात्रों के लिए इंडक्शन प्रोग्राम, फोटोग्राफी कार्यशाला, साईकिल प्रतियोगिता, रन फॉर यूनिटी, के साथ ही आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम में हर घर तिरंगा के साथ ही 11 से 15 अगस्त तक विविध कार्यक्रमों के साथ ही रैली झाँकियां, बृछारोपण साफ सफाई के कार्यक्रम आयोजित किये गये।


विश्वविद्यालय अनुदान आयोग व भारत सरकार के द्वारा दिये गए कार्यक्रमों को भी विवि की ओर से सफलता पूर्वक सम्पादित किया गया। उन्होंने कहां कि नयी राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुसार विषम भौगोलिक परिस्थितियों में सीयूईटी के माध्यम से छात्रों की प्रवेश प्रकिया को संम्पन किया गया। नये सीरे से पाठ्यक्रम तैयार किया गया.नई शिछा नीति को लागू करने के लिए विश्वविद्यालय स्तर पर गठित समिति जिसमे प्रो अनूप डोबरियाल, प्रो प्रशांत कंडारीके साथ ही समिति के सदस्यों ने इसे तैयार किया. विभिन्न खेल गतिविधियों को विशेष रूप से प्रोत्साहित किया गया. जिसका परिणामबिड़ला परिसर ने खेल प्रतियोगिताओ में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया.
उन्होंने कहां कि हमारा लक्ष्य है कि विश्व विद्यालय के सभी छात्रों के उत्तराखंड सरकार व मेडिकल कॉलेज के सहयोग से मेडिकल कार्ड, आयुष्मान कार्ड बनाने, मेडिकल कैंप,लगाए जायेंगे व जिम तथा वेलनेस सेंटर की स्थापना की जाएगी .एन सी सी व एन एस एस को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहित किया जायेगा.वार्षिक पत्रिका निरझ्रर्णी का भी शीघ्र प्रकाशन किया जायेगा.विश्वविद्यालय की स्थापना के स्वर्ण जयंती वर्ष में राष्ट्रीय स्तर की खेल प्रतियोगिता को आयोजित करने का लछय रखा गया है।


इस प्रेस कांफ्रेंस में प्रो. महावीर सिंह नेगी, अधिष्ठाता छात्र कल्याण ने कहां कि विवि का विशेष ध्यान इसबार खेलों की ओर है जिसका नतीजा है कि हमारे विवि की एक छात्रा का चयन राष्ट्रीय स्तर पर खेलो इंडिया के लिए हुआ।एन एस एस की छात्रा बीना आर डी परेड में व एन सी सी के उत्कृष्ट छात्र शहवाग राणा को केंद्रीय रछामंत्री राजनाथ द्वारा पुरुस्कृत किया गया.
प्रेस कांफ्रेंस में मुख्य नियंता प्रो0 बीपी नैथानी, प्रो0 वाई. पी रेवानी, मुख्य छात्रावास आधीछक प्रो0 दीपक कुमार, प्रो आर एस पाण्डेय,वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ0 लक्ष्मण कंडारी, कार्यक्रम अधिकारी डॉ. राकेश नेगी,डॉ0 कपिल पंवार, डॉ आशुतोष गुप्त,डॉ0 नितेश कुमार, डॉ0 किरण वर्मा, डॉ नरेश, डॉ हीरा लाल यादव, डॉ घनश्याम ठाकुर, डॉ कपिल पँवार, डॉ नितेश कुमार बोठियाल डॉ अरुण शेखर बहुगुणा, कर्मचारी एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह भंडारी, इंजीनियर नरेश खंडूरी छात्र संघ अध्यक्ष गौरव मोहन नेगी महासचिव सम्राट राणा , शोध छात्र सुनील सिंह, दसरथ लिंगवाल चिंता लाल गया प्रसाद,राजेंद्र नेगी तकनिकी अधिकारी मास कॉम , जयवीर, सहवाग राणा,आशुतोष नेगी,पंकज सिंह,अभय सिंह, प्रतियुश सैनी, बीना रावत,राखी, अदिति आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *