सरस्वती विहार विकास समिति द्वारा आयोजित शिव महापुराण कथा की भव्य कलश यात्रा में उमड़ा शिव के भक्तों का सैलाब


आज दिनांक 30 जुलाई 2023 को प्रातः 10:00 बजे सरस्वती विहार विकास समिति द्वारा आयोजित शिव महापुराण कथा की भव्य कलश यात्रा/ शोभा यात्रा सरस्वती विहार विकास ब्लॉक इ हरिद्वार बायपास अजबपुर खुर्द से शुरू हुई जिसमें क्षेत्र के लोगों ने विशेषकर महिलाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया, जैसा की विदित है की शिव शक्ति मंदिर सरस्वती विहार अजबपुर खुर्द में 30 जुलाई 2023 से 9 अगस्त 2023 तक दिव्य एवं भव्य शिव महापुराण का आयोजन सरस्वती विहार विकास समिति के तत्वाधान में किया जा रहा है, आज कलश यात्रा में कलाकारों द्वारा सुंदर और मनमोहक झांकियां निकालकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया, लोगों ने जगह जगह पर कलश यात्रा में उपस्थित लोगों को पानी एवं जलपान करा के सभी का स्वागत किया. कलश यात्रा शुरू होने से पहले सर्वप्रथम समिति के वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री बीएस चौहान एवं समिति के सचिव श्री गजेंद्र भंडारी ने कथा व्यास आचार्य विपिनकृष्ण कांडपाल जी का क्षेत्र में पधारने पर स्वागत किया और मंदिर के आचार्यों द्वारा व्यास जी का पूजन करके स्वागत किया गया.
इस अवसर पर समिति के वरिष्ठ उपाध्यक्ष बी एस चौहान सचिव गजेंद्र भंडारी उपाध्यक्ष कैलाश राम तिवारी वरिष्ठ मंत्री अनूप सिंह फर्त्याल कोषाध्यक्ष विजय सिंह रावत मंदिर सह संयोजक दिनेश जुयाल पूर्व अध्यक्ष श्री बी पी शर्मा, मंगल सिंह कुट्टी, सोहन रौतेला, सुबोध मेंठानी, आचार्य उदय प्रकाश नौटियाल, आचार्य सुशांत जोशी, आचार्य अखिलेश बधानी, जयप्रकाश सेमवाल, सीएम पुरोहित, जयपाल सिंह बत्तवाल, पुष्कर सिंह नेगी, मोहन सिंह भंडारी, गिरीश डयूडी, बगवालिया सिंह रावत,आशीष गुसाईं, दीपक काला, कैलाश रमोला, नितिन मिश्रा, गब्बर सिंह कैंतूरा, कुलानंद पोखरियाल, रोहित गैरोला, श्रीमती शांति बिष्ट, श्रीमती संगीता सेमवाल, श्रीमती सुदेश बाला मित्तल, श्रीमती राजेश्वरी सेमवाल, श्रीमती बीना असवाल, श्रीमती अभिलाषा कटियार, श्रीमती सोना राणा, श्रीमती उमा चौहान,आदि उपस्थित थे.
गजेंद्र भंडारी
सचिव

electronics