श्री भोले जी महाराज के जन्मोत्सव पर उमड़ा भक्तों का सैलाब, कैलाश खेर के भजनों ने कार्यक्रम में लगाए चार चांद, अमेरिका कनाडा समेत कई देशों के श्रद्धालु रहे मौजूद

नई दिल्ली। आध्यात्मिक गुरु एवं द हंस फाउंडेशन के प्रेरणास्रोत श्री भोले जी महाराज का 70वां पावन जन्मोत्सव श्री हंसलोक आश्रम, छतरपुर दिल्ली में बड़े ही प्रेम, श्रद्धा और भक्तिभाव के साथ मनाया गया। इस मौके पर हंस ज्योति – ए यूनिट आफ हंस कल्चरल सेंटर द्वारा आयोजित जनकल्याण समारोह में देश के विभिन्न राज्यों तथा अमेरिका, कनाडा एवं नेपाल आदि देशों से श्रद्धालु भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा। प्रसिद्ध भजन गायक कैलाश खेर और गायिका नेहा खंकरियाल ने सुमधुर बधाई गीत और भजनों की प्रस्तुति कर पंडाल में उपस्थित सभी भक्तों का मन मोह लिया। कैलाश खेर के भजनों पर दर्शक घंटों तक झूमते रहे।

electronics

आध्यात्मिक विभूति तथा द हंस फाउंडेशन की प्रेरणास्त्रोत माता श्री मंगला जी ने सभी संत-महात्माओं और प्रेमी भक्तों की तरफ से श्री भोले जी महाराज को जन्मदिन पर उत्तम स्वास्थ्य, यशस्वी और दीर्घायु होने की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने योगीराज श्री हंस महाराज और माता श्री राजेश्वरी देवी का भावपूर्ण स्मरण करते हुए उनसे प्रार्थना की कि वे श्री भोले जी महाराज को अपनी दया, आशीर्वाद और शक्ति प्रदान करें जिससे वे अध्यात्म ज्ञान प्रचार, मानव सेवा तथा जनकल्याण के कार्यों को निरंतर आगे बढ़ाते रहें।