भाजपा कार्यकर्ताओं ने धूमधाम से मनायी प० दीनदयाल उपाध्याय की जंयती, जिलाध्यक्ष महावीर पंवार की अध्यक्षता में किया गया कार्यक्रम

रामरतन पंवार/गढ़वाल ब्यूरो।

electronics

भाजपा कार्यकर्ताओं ने धूमधाम से मनायी प० दीनदयाल उपाध्याय की जंयती।

रुद्रप्रयाग :आज जनपद रुद्रप्रयाग में भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियो एवं कार्यकर्ताओ ने जिला अध्यक्ष महावीर सिंह पवार के आह्वान पर प० दीनदयाल उपाध्याय जी की जयंती को बड़े धूम धाम से मनाया। कार्यक्रम सभी मंडलों में मंडल अध्यक्षों की देख र्रेख में संपन्न हुए। पदाधिकारियो एवं कार्यकर्ताओं ने जनपद के अपने अपने मंडल मुख्यालय एवं मंडलों के अपने अपने बूथों पर उनके चित्र पर दीप प्रज्वलित करते हुए पुष्पांजलि अर्पित की। तथा उनके जीवन पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। तदोपरांत चिकित्सालयो एवं गरीब बस्तियों,छात्रावासो में फल वितरण भी किए गए।

इस अवसर पर जिला कार्यालय गुलाबराय रूद्रप्रयाग में प० दीनदयाल उपाध्याय जी के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर पुष्पांजलि अर्पित की गई । तदोपरांत उन के जीवन पर विचार गोष्ठी का आयोजन भी किया गया।

इस अवसर पर जिला कार्यालय गुलाब राय रुद्रप्रयाग में प्रतिभा करते हुए जिला अध्यक्ष महाबीर पवार ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी ने अपना जीवन भारतीय समाज के लिए समर्पित किया । वे एकात्म मानवतावाद सिद्धांत के प्रेणता थे ।वे कहते थे कि समाज के अंतिम व्यक्तियों का उत्थान ही हमारा जीवन का उद्देश होना चाहिए ।

इस अवसर पर विधायक रूद्रप्रयाग भरत सिंह चौधरी ने प० दीनदयाल उपाध्याय जी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि उनका जीवन समाज के लिए समर्पित था। आज हमारी सरकार जो भी योजना बनातीं है उनमें प० दीनदयाल उपाध्याय जी के सिद्धांतो के आधार पर ही बनाते हैं। जैसे आज हमारी सरकार की जल जीवन मिशन योजना हैं जिसमें समाज के अंतिम परिवारों को जल नल से जोडना है।

इस अवसर पर जिला पचायत अध्यक्ष अमरदेइ शाह ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि वे एक प्रखर राष्ट्रवादी, उत्कृष्ट संगठन कर्ता एकात्मक मानववाद और अंत्योदय के सूत्रधार थे।

वही केदारनाथ विधायक शैला रानी रावत ने उखीमठ बूथ पर कार्यक्रम में शिरकत करते हुए पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि कहा कि वे एक महान चिंतक थे । उन्होंने भारत की सनातन विचारधारा को युगानुकूल रूप में प्रस्तुत करते हुए देश को एकात्मक मानववाद दर्शन जैसी प्रगतिशील विचारधारा दी ।

इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक विक्रम कंडारी, पूर्व महिला मोर्चा प्रदेश महामंत्री सरला खण्डूरी, जिला महामंत्री भारत भूषण भट्ट ,विनोद देवशाली नगर मण्डल अध्यक्ष पार्वती गोस्वामी ,जिला उपाध्यक्ष सुरेंद जोशी ,जिला कार्यालय मंत्री सुनील नौटियाल, जिला मंत्री ओम प्रकाश बहुगुणा, अजय सेमवाल ,गुलाबी देवी, सुमन जमलोकी, शीला रावत, बुद्धि बल्लभ थपलियाल आदि उपस्थित थे। सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने मंडलों के मंडल मुख्यालयों एवं बूथों पर कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।