organic ad

बड़ी खबर: लोकतंत्र में चला अब तंत्र मंत्र, कैबिनेट मंत्री की हत्या का जेल में रचा गया था सडयंत्र, हुआ बडा खुलासा

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के कैबिनेट मंत्री और पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा के बेटे सौरभ बहुगुणा की हत्या की साजिश का पर्दाफाश हो गया है। साजिश रचने का खुलासा होने पर पुलिस प्रशासन की नींद उड़ गई है। साजिश रचने का आरोप तांत्रिक समेत चार लोगों पर लगा है। इसपर पुलिस ने चार आरोपितों के विरुद्ध गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी भी शुरू कर दी है। बता दें कि चोरी के मामले में पूर्व में जेल गए बदमाश ने मंत्री की रेकी कर शूटरों की पूरी टीम तैयार कर ली थी। इतना ही नहीं मुख्य आरोपी ने तांत्रिक को साढ़े पांच लाख रुपये एडवांस दे दिए थे। लेकिन सुपारी की बात लीक हो गई और गन्ना विकास एवं पशुपालन मंत्री सौरभ बहुगुणा की हत्या की साजिश रचने का सनसनीखेज खुलासा हुआ है।

electronics

हल्द्वानी जेल में रची गई थी साजिश


उधमसिंह नगर पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


उधमसिंह नगर में कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा की हत्या की साजिश रचने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है। बताया गया है कि हल्द्वानी जेल में आरोपियों की मुलाकात हुई थी और वहीं यह साजिश रची गई थी। हल्द्वानी जेल में मुख्य आरोपी साजिशकर्ता हीरा सिंह निवासी कोटा फार्म सितारगंज की मुलाकात बहेड़ी निवासी सतनाम सिंह नामक युवक से हुई थी। आरोप‌ है कि जेल में दोनों आरोपियों ने मंत्री सौरभ बहुगुणा की हत्या करने का षड्यंत्र रचा।

कारोबार बंद होने के लिए मंत्री को मानता था जिम्मेदार


बताया जा रहा है कि सिडकुल क्षेत्र में सरकारी जमीन कब्जाने के आरोप में हीरा सिंह निवासी कोटा फार्म, सितारगंज के खिलाफ मुकदमा हुआ था। पुलिस ने हीरा सिंह को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया जहां से 13 अप्रैल को उसे हल्द्वानी जेल भेज दिया गया था। हीरा सिंह अपनी गिरफ्तारी और खनन का कारोबार बंद होने के लिए कैबिनेट मंत्री बहुगुणा को जिम्मेदार मानता था।

तांत्रिक को दी थे एडवांस रकम


हीरा सिंह कुछ दिनों बाद जमानत पर छूटा और उसने सतनाम के जान पहचान वाले तांत्रिक मो.अजीज उर्फ गुड्डू निवासी किच्छा उधम सिंह नगर से संपर्क किया। आरोप है कि हीरा ने मंत्री को वश में करने या हत्या के लिए तांत्रिक गुड्डू को करीब 5 लाख 50 हजार रुपये भी दे दिये थे।

आरोपी ने की मंत्री आवास की रेकी


आरोपियों ने त्र को अंजाम देने के लिए मंत्री के आवास की रेकी भी की। हीरा सिंह तीन दिन पहले एक स्थानीय जनप्रतिनिधि के साथ कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा के आवास पर पहुंचा था। उसने मंत्री से रोजगार के मुद्दे पर बात भी की थी। मंत्री ने हीरा के अपने आवास पर आने की पुष्टि की। बताया जाता है कि सतनाम भी इन दिनों पैरोल पर जेल से बाहर है। उसके भी एक अक्तूबर से सितारगंज में ही होने की जानकारी मिल रही है।

मंत्री के करीबियों को लगी षडयंत्र की भनक


इस बीच मंत्री के कुछ करीबी लोगों को संदिग्ध गतिविधियों को लेकर संदेह हुआ। उन्होंने इसकी पड़ताल की तो उन्हें मंत्री के खिलाफ षडयंत्र रचे जाने की भनक लग गई। जिसके बादमंत्री के सितारगंज प्रतिनिधि उमाशंकर द्विवेदी ने पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने हीरा सिंह, सतनाम सिंह, तांत्रिक अजीज, हरभजन सिंह निवासी सितारगंज के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

चार लोगों के खिलाफ मुकदमा


कैबिनेट मंत्री के सितारगंज प्रतिनिधि उमाशंकर द्विवेदी उर्फ दुबे की तहरीर के आधार पर रविवार को पुलिस ने हीरा सिंह निवासी कोटा फार्म, सितारगंज, सतनाम सिंह निवासी सिरसा फार्म बहेड़ी (उत्तर प्रदेश), हरभजन सिंह निवासी सितारगंज और किच्छा निवासी तांत्रिक मोहम्मद अजीज उर्फ गुड्डू के खिलाफ धारा 115, 120बी, 121ए, 34 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *