Big breaking: पौड़ी पालिका अध्यक्ष यशपाल बेनाम फिर विवादों में, अब महिला सभासद ने लगाया ये आरोप, वीडियो आया सामने: देखें वीडियो

कुलदीप बिष्ट पौड़ी

electronics

पौड़ी

पालिका अध्यक्ष यशपाल बेनाम पर अभद्रता करने का आरोप लगाते हुए वार्ड नंबर 7 की सभासद ने कलेक्ट्रेट में डीएम को सौंपा ज्ञापन, कार्रवाई की उठाई मांग

पौड़ी-नगर पालिका पौड़ी की वार्ड नंबर 7 की सभासद अनीता रावत ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंप पालिका अध्यक्ष पर उनके साथ अपार्द्रता करने का आरोप लगाया गया है। इस दौरान उन्होंने कहा कि वे बीते 8 सितंबर को नगर में बंदरों की समस्या को लेकर नागरिक कल्याण मंच के कुछ लोगों के साथ पालिका अध्यक्ष के कार्यालय में गई थी। जहां पालिका अध्यक्ष द्वारा उन्हें पहचानने से भी इंकार कर दिया गया और उनके साथ बदतमीजी से सलूक किया गया। उन्होंने बताया कि बीते 4 सालों से पालिका अध्यक्ष इसी प्रकार का रवैया उनके साथ रखता है। उन्होंने कहा कि इससे पहले भी कई बार पालिका अध्यक्ष के ऊपर आरोप लगे हैं। उन्होंने मामले में जिलाधिकारी से कार्रवाई की मांग की है तो वहीं जिलाधिकारी डॉक्टर आशीष चौहान ने मामले में उन्हें एसएसपी से शिकायत करने को कहा है। अपने ऊपर लगे आरोपों के संबंध में नगर पालिका अध्यक्ष यशपाल बेनाम ने कहा कि यह सभी आरोप आगामी नगर पालिका चुनाव के मध्य नजर उन पर लगाए जा रहे हैं उन्होंने कहा कि पार्षद नगर पालिका क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यों से बौखलाई हुई है और इस वजह से उनके ऊपर पार्षद द्वारा इस तरह के आरोप लगाए जा रहे हैं।