Big breaking: char dham Yatra 28 यात्रियों से भरी बस हवा में लटकी, पुलिस ने निभाया अपना फर्ज, देखें वीडियो

गोविंदघाट में टला बड़ा बस हादसा पुलिस ने दिया मित्रता का संदेश सुरक्षित निकाला यात्रियों को बाहर

electronics

चमोली: उत्तराखंड में सड़क दुर्घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है शहरों या पहाड़ आए दिन लगातार बड़े बड़े हादसे हो रहे हैं और कई लोग अपनी जान गवा रहे हैं वही यात्रा सीजन शुरू होते ही पहाड़ों में दुर्घटनाएं की खबर लगातार सामने आ रही हैं ताजा मामला गोविंदघाट चमोली से हैं जहां यात्रियों से भरी बस अचानक जेपी चट्टान से थोड़ी दूर यात्रियों से भरी बस रोड से डिवाइडर की तरफ हवा में लटक गई।

उक्त बस के कारण दोनों तरफ से वाहनों का जाम लगने की सूचना पर थानाध्यक्ष श्री नरेन्द्र सिंह रावत मय फ़ोर्स व राहत, आपदा, बचाव उपकरणों सहित मौके पर पहुँचकर राजस्थान बस संख्या RJ 06PA 2142 के अन्दर फंसे राजस्थान यात्रियों जो बस के अन्दर फंसे कुल 28 यात्रियों का रेस्क्यू कर बस से सुरक्षित बाहर निकालकर यात्रियों की जानमाल की हिफाजत कर बस को क्रेन की मदद से सुरक्षित बाहर निकालकर यात्रियों को प्राथमिक उपचार देकर गंतव्य की ओर प्रस्थान कराया गया तथा सभी यात्रियों द्वारा चमोली पुलिस सह्रदय धन्यवाद किया गया।