UKPSC: 91 पदों पर भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन शुरू, यह है लास्ट डेट

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने पशुचिकित्सा अधिकारी ग्रेड 2 भर्ती परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। यूकेपीएससी इस भर्ती परीक्षा के माध्यम से कुल 91 पदों पर नियुक्तियां करेगा। इन पदों पर भर्ती के लिए आयोजित होने वाली भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इच्छुक और योग्य कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट psc.uk.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।

electronics

इस डेट तक करें आवेदन 

इस रिक्रूटमेंट एग्जाम के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 02 नवंबर, 2023 है। लास्ट डेट के बाद कोई फॉर्म स्वीकार नहीं होगा, इसलिए समय रहते आवेदन कर दें। पशुचिकित्सा अधिकारी ग्रेड 2 की भर्ती परीक्षा के लिए उम्मीदवारों की उम्र 21 से 42 साल के बीच होनी चाहिए। हालांकि, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसर छूट दी जाएगी। आवेदन करने के लिए नीचे आसान स्टेप्स दिए गए हैं, जिनको फॉलो करके अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं।

 ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन 

आधिकारिक वेबसाइट ukpsc.net.in पर जाएं। अब होमपेज पर, “पशु चिकित्सा अधिकारी (ग्रेड -2) परीक्षा- 2023” के सामने आवेदन लिंक पर क्लिक करें। अब रजिस्टर करें और व्यक्तिगत विवरण भरें। अब फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करें। अब आवेदन शुल्क का भुगतान करें। डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट लें

इतनी देनी होगी फीस

इन पदों पर आवेदन करने वाले अनारक्षित श्रेणी/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस श्रेणी के लिए आवेदन शुल्क 172 रुपये देना होगा। वहीं, एससी/एसटी वर्ग के कैंडिडेट्स को 82 रुपये बतौर फीस देनी होगी। वहीं, पीडब्ल्यूडी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 22.30 रुपये है।