होली मिलन में पहुंचे मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के खिलाफ वापस जाओ के लगे नारे: देखें वीडियो

VID-20250311-WA0198

electronics

 

होली मिलन में पहुंचे मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के खिलाफ वापस जाओ के लगे नारे
– आयोजन स्थल के भीतर मंत्री की मौजूदगी तक पूरे समय लोगों ने की नारेबाजी

 

 

VID-20250311-WA0198

विधानसभा के भीतर पहाड़ी समाज के लिए अमर्यादित भाषा का प्रयोग और इस मामले में मंत्री प्रेम अग्रवाल की ओर से माफी मांगने के बावजूद लोगों का गुस्सा शांत होने का नाम नहीं ले रहा है। तब से लेकर अब तक प्रतिदिन कहीं ना कहीं विरोध प्रदर्शन जारी है। मंगलवार को श्यामपुर में भाजपा मंडल की ओर से होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया था। मौके की नजाकत को भापते हुए पुलिस प्रशासन की ओर से यहां भारी पुलिस फोर्स की तैनाती की गई थी। जैसे ही मंत्री यहां पहुंचे उनके खिलाफ प्रदर्शन और नारेबाजी शुरू हो गई। जब तक वह कार्यक्रम में मौजूद रहे तब तक बाहर प्रदर्शनकारी निरंतर नारेबाजी करते रहे। मंत्री के यहां से चले जाने के बाद ही पुलिस प्रशासन ने राहत की सांस ली।
श्यामपुर में भाजपा के स्थानीय मंडल की ओर से होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मंगलवार की शाम कार्यक्रम निर्धारित था। विधानसभा के भीतर अपशब्द कहे जाने संबंधी मामले में मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल का विरोध करने वाले लोग आयोजन स्थल के बाहर पहुंच गए। पुलिस ने पहले से ही यहां अतिरिक्त फोर्स तैनात किया हुआ था।

ये भी पढ़ें:  श्री झण्डे जी मेले की भव्यता बढ़ाने पंजाब से पहुंची पैदल संगत

 

कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक राजेंद्र सिंह खोलिया ने खुद यहां पर मोर्चा संभाला हुआ था। जिस वेडिंग पॉइंट में यह कार्यक्रम होना था प्रदर्शनकारी उसके मुख्य द्वार पर आकर जमा हो गए। पुलिस ने किसी तरह से बातचीत कर उन्हें मुख्य द्वार से कुछ दूरी पर जाने को कहा। जैसे ही मंत्री की गाड़ी यहां पहुंची उनके खिलाफ नारेबाजी तेज हो गई। प्रेम तेरी जागीर नहीं उत्तराखंड हमारा है और मंत्री प्रेम अग्रवाल वापस जाओ के नारे यहां लगने लगे। उनकी गाड़ी को सड़क पर ना रोक कर सीधे वेडिंग पॉइंट के अंदर ले जाया गया। जब तक मंत्री कार्यक्रम में मौजूद रहे तब तक बाहर प्रदर्शनकारी उनके खिलाफ नारेबाजी करते रहे। मंत्री की गाड़ी अंदर से ही सीधे आगे के लिए रवाना हो गई।