किडजी प्ले स्कूल हर्रावाला का पहला वार्षिक समारोह, बच्चों के साथ पेरेंट्स ने किया रैंप वॉक


विधायक ब्रजभूषण गैरोला और मेयर सौरभ थपलियाल ने की कार्यक्रम में शुरूआत
पढ़ाई के साथ शारीरिक,मानसिक और भौतिक हर तरह से विकास जरूरी: प्रिंसिपल सीमा तिवारी

देहरादून, आज 1 मार्च शनिवार को किडजी प्ले स्कूल हर्रावाला का पहला वार्षिक समारोह सोपान-2025 माँ नंदा फार्म कुंआवाला में धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर बतौर विशिष्ट अतिथि डोईवाला के विधायक ब्रजभूषण गैरोला और कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मेयर सौरभ थपलियाल उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरूआत गणेश वंदना व सरस्वती वंदना से हुई। इसके साथ ही स्वच्छ भारत डांस की जरिये बच्चो ने स्वच्छ्ता का संदेश दिया अपने अपने बच्चों के साथ पेरेंट्स द्वारा किया गया रैंप वॉक सबके आकर्षण का केंद्र रहा। कलर्स ऑफ इंडिया थीम पर नन्हे मुन्हे बच्चों ने कलरफुल ड्रेस में रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि देहरादून के मेयर सौरभ थपलियाल ने छोटे बच्चों की प्रस्तुति को खूब सराहा। उन्होंने कहा कि ये छोटे बच्चे हमारे देश की नींव है और ये स्कूल देश की नीव मजबूत करने का काम करते हैं। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि रहे ब्रजभूषण गैरोला विधायक डोईवाला ने भी नन्हे मुन्हे बच्चो की जमकर तारीफ की और कहां की इतने छोटे बच्चों द्वारा इतने अच्छे प्रोग्राम प्रस्तुत किये इसके लिए स्कूल के साथी बधाई के पात्र हैं। स्कूल की डायरेक्टर प्रिंसिपल सीमा तिवारी ने सभी का धन्यवाद करते हुए कहा कि स्कूल के पहले वार्षिक समारोह करते हुए उन्हें गर्व महसूस हो रहा है। सीमा तिवारी ने कहा कि प्ले स्कूल बच्चों की पहली पाठशाला होती है, ऐसे में बच्चों का भविष्य संवारने की परीक्षा भी स्कूल प्रबंधन के हाथ होती है। ऐसे में जरूरी है कि बच्चों को पढ़ाई के साथ शारीरिक,मानसिक और भौतिक हर तरह से विकास हो। इसके लिए स्कूल प्रबंधन हमेशा आगे बढ़ चढ़कर प्रयास कर रहा है। जिससे बच्चों को सबसे बेहतर माहौल मिल सके। इस अवसर पर पार्षद देवी दयाल ओडवाल, पार्षद प्रशांत खरोला, पार्षद राहुल कुमार, सीनियर फिजिशियन डॉ संजय कुमार, अरूण सिंह, रीना सिंह, प्रमोद यादव, सपना टोटिया, अंकित हरित, प्रियंका शर्मा, सीमा कोठारी, कनिका जिंदल, सुमन पंवार आदि मौजूद रहे।
