युवा लोकप्रिय गायक सौरभ मैठाणी को शादी से पहले आई योगी आदित्यनाथ की चिट्ठी

युवा लोकप्रिय चर्चित गायक सौरभ मैठाणी को शादी से पहले आई योगी आदित्यनाथ की चिट्ठी

electronics

अपनी भतीजी की शादी में सुनें थे योगी आदित्यनाथ ने सौरभ मैठाणी के मांगल हुए सौरभ के गीतों के फैन 

रैबार पहाड़ का स्पेशल

 

देहरादून: उत्तराखंड के देश विदेश में युवा चर्चित गायक रूद्रप्रयाग जिले के जखोली भरदार पट्टी निवासी सौरभ मैठाणी 5 मार्च को त्रियुगीनारायण मंदिर में तृप्ता के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं ।

सौरभ मैठाणी के जिस तरह गीत चर्चा में रहते हैं वैसे ही सौरभ मैठाणी का शादी का कार्ड भी चर्चाओं में है , कार्ड इसलिए चर्चाओं में है कि कार्ड अपनी दुध बोली में छपा हुआ है, सौरभ मैठाणी ने अपनी बोली भाषा बचाने का प्रयास लगातार अपने गीतों से तो कर ही रहे हैं वही अपनी बोली भाषा के लिए उनके दिल में कितना प्रेम है इसकी छाप उनके शादी के कार्ड में भी दिखाई दी है। साथ  ही सौरभ मैठाणी के शादी इसलिए चर्चाओं में है कि उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने सौरभ मैठाणी और तृप्ता को शादी का शुभकामना संदेश भेजा वहीं सौरभ मैठाणी की माने तो शादी में योगी आदित्यनाथ समेत सीएम पुष्कर सिंह धामी, पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत समेत कई दिग्गज शामिल होंगे। बता दें कि विगत दिनों योगी आदित्यनाथ यमकेश्वर अपनी भतीजी की शादी में आए थे उस दौरान योगी आदित्यनाथ से सौरभ मैठाणी की मुलाकात हुई खास बात यह है कि सौरभ मैठाणी का ससुराल भी यमकेश्वर में बनने जा रहा है।

ये भी पढ़ें:  किस दिशा की ओर जा रहा हमारा उत्तराखण्ड : सचिवालय में भी देवता आ रहे प्रचंड : देखें वीडियो