युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा आयोजित ‘विकसित भारत क्विज और निबंध प्रतियोगिता’ में उत्तराखंड राज्य के 123 युवाओं ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य भारतीय युवाओं को देश के विकास में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए प्रेरित करना था।
रुद्रप्रयाग जिले की युवा प्रतिभा प्राची डिमरी का चयन ‘विकास भी- विरासत भी’ विषय पर हुआ है। प्राची अब 11-12 जनवरी को दिल्ली में आयोजित ‘विकसित भारत यंग लीडर डायलॉग’ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से संवाद करने का अवसर प्राप्त करेंगी।
जिला युवा अधिकारी राहुल डबराल ने प्राची को इस सफलता पर बधाई दी और कहा कि यह उत्तराखंड के लिए गर्व की बात है, क्योंकि एक युवा नेता को राष्ट्रस्तरीय मंच पर अपने विचार प्रस्तुत करने का मौका मिल रहा है। यह सफलता राज्य के युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत है